लखनऊ पुलिस ने एक कैब ड्राइवर के साथ मारपीट करने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सोशल मीडिया पर मारपीट के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसके साथ ही महिला की गिरफ्तारी की मांग तेजी से की जा रही है. ट्विटर पर #arrestluckknowgirl ट्रेंड कर रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके में शुक्रवार शाम की यह घटना है. महिला ने टैक्सी ड्राइवर पर आरोप लगाया है कि वह उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कैब ड्राइवर ने इन आरोपों का खंडन किया है.
महिला ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौजूदगी में कैब ड्राइवर के थप्पड़ मारे. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ड्राइवर को पीटते हुए कहती है, 'तुम एक महिला पर गाड़ी चढ़ा दोगे.' वहीं, ड्राइवर इसी दौरान वहां खड़े लोगों से पुलिस को बुलाने के लिए मदद मांग रहे हैं. ड्राइवर ने बताया कि महिला ने उसका फोन तोड़ दिया है. उसने बताया, 'फोन का पैसा कौन देगा? यह मेरी कंपनी का फोन था. मैं गरीब आदमी हूं. इसकी कीमत 25 हजार रुपए है.'
गुरुग्राम: कैमरे में कैद गन प्वाइंट पर कैब लूट की वारदात, हरिद्वार जाने के लिए बुक की थी गाड़ी
बाद में महिला ने एक राहगीर को भी पीटा, जिसने बीच-बचाव करने की कोशिश की और ड्राइवर को और नहीं मारने की चेतावनी दी थी.
पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की है.
यह पूरी घटना एक सीसीवीटी कैमरे में कैद हो गई, जिसके वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला वहां से गुजरते हुए वाहनों के बीच से जोखिम भरे तरीके से सड़क पार कर रही है. सभी वाहन रेड लाइट क्रॉस कर रहे थे और महिला पैदल सड़क पार कर रही थी. तभी उस कैब ड्राइवर अपनी कार को उस महिला के आगे आने पर रोक लेता है. इसके बाद महिला ड्राइवर की कार तक जाती है और वह बाहर आता उससे पहले ही उसके साथ मारपीट करने लगती है. इसके बाद वह सड़क से कुछ उठाती है और कार पर फेंक देती है. इसके बाद, वह कार के दोनों तरफ के रियर-व्यू मिरर को तोड़ देती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं