फाइल फोटो
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोपी विनीत अवस्थी उर्फ राजा अवस्थी को मंगलवार को राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया. बाजारखाला थाना क्षेत्र में रहने वाला विनीत सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए फेसबुक पर आपत्तिजनक एवं अभद्र कार्टून पोस्ट कर रहा था. उसके खिलाफ कई शिकायतें मिलने के बाद एसटीएफ ने मंगलवार को उसे पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें - बांग्लादेश में भड़काऊ फेसबुक पोस्ट के लिए हिंदू व्यक्ति गिरफ्तार
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि जांच कर रही टीम ने पहले अमेरिका स्थित फेसबुक मुख्यालय से संपर्क साधा और आरोपी की फेसबुक आईडी के संबंध में व्यापक छानबीन कर उसके बारे में जानकारी एकत्र की. फिर, मंगलवार को थाना क्षेत्र बाजारखाला के हैदरगंज चौराहा से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें - फेसबुक ने स्वीकार किया, उसके प्लेटफार्म पर 27 करोड़ खाते फर्जी या नकली हैं
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में विनीत अवस्थी से पता चला कि वह एक आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है. उसके खिलाफ पहले से ही बाजार खाला थाने में पांच मामले दर्ज हैं, जिनमें वह जेल जा चुका है. पूछताछ पर उसने बताया कि उसने अपने मोबाइल से आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर डाली थी.
पुलिस ने बताया कि विनीत से बरामद मोबाइल फोन का फोरेंसिक परीक्षण कराया जाएगा.
VIDEO: प्राइम टाइम इंट्रो : बंगाल में हिंसा के पीछे साज़िश?
यह भी पढ़ें - बांग्लादेश में भड़काऊ फेसबुक पोस्ट के लिए हिंदू व्यक्ति गिरफ्तार
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि जांच कर रही टीम ने पहले अमेरिका स्थित फेसबुक मुख्यालय से संपर्क साधा और आरोपी की फेसबुक आईडी के संबंध में व्यापक छानबीन कर उसके बारे में जानकारी एकत्र की. फिर, मंगलवार को थाना क्षेत्र बाजारखाला के हैदरगंज चौराहा से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें - फेसबुक ने स्वीकार किया, उसके प्लेटफार्म पर 27 करोड़ खाते फर्जी या नकली हैं
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में विनीत अवस्थी से पता चला कि वह एक आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है. उसके खिलाफ पहले से ही बाजार खाला थाने में पांच मामले दर्ज हैं, जिनमें वह जेल जा चुका है. पूछताछ पर उसने बताया कि उसने अपने मोबाइल से आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर डाली थी.
पुलिस ने बताया कि विनीत से बरामद मोबाइल फोन का फोरेंसिक परीक्षण कराया जाएगा.
VIDEO: प्राइम टाइम इंट्रो : बंगाल में हिंसा के पीछे साज़िश?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं