विज्ञापन

नोएडा ही नहीं UP के कई जिलों में शराब पर बंपर छूट, कहीं एक पर एक फ्री तो कहीं बोतल पर 200 का डिस्काउंट

Liquor Discount in UP: उत्तर प्रदेश में कहीं शराब की एक बोतल खरीदने पर एक बोतल फ्री दिया जा रहा है तो कहीं पूरी बोतल खरीदने पर 200 रुपए तक की छूट दी जा रही है.

नोएडा ही नहीं UP के कई जिलों में शराब पर बंपर छूट, कहीं एक पर एक फ्री तो कहीं बोतल पर 200 का डिस्काउंट
शराब दुकान पर लगी लोगों की लंबी लाइन, पूरी पेटी ले जाता दिखा शख्स.

Liquor Offer in UP: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों शराब पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. मंगलवार को नोएडा स्थित एक ठेके पर एक बोतल पर एक फ्री का ऑफर मिलते ही खरीदारों की भारी भीड़ जुट गई. अब यह जानकारी सामने आई कि शराब पर छूट की यह बात केवल नोएडा तक ही सीमित नहीं है. बल्कि यूपी के कई अन्य जिलों में भी शराब पर गजब-गजब के ऑफर चल रहे हैं. कहीं एक बोतल खरीदने पर एक बोतल फ्री दिया जा रहा है तो कहीं पूरी बोतल खरीदने पर  200 रुपए तक की छूट दी जा रही है. 

नोएडा सेक्टर 18 में शराब दुकान पर एक बोतल पर एक फ्री

नोएडा सेक्टर 18 में स्थित शराब दुकान पर एक बोतल पर एक फ्री की जानकारी सामने आते ही वहां खदीदारों की लंबी लाइन लग गई. कई लोग लाइन में लगे दिखे तो कुछ अपनी बारी न आने पर आपस में बहस करते नजर आए. तभी एक शख्स की मानो लॉटरी लग गई. वो एक पेटी दारू ले जाता दिखा.

मुजफ्फरनगर में भी शराब की एक बोतल पर एक फ्री

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित शराब की दुकानों पर इस समय भारी भीड़ देखने को मिल रही है. यहां स्थित शराब की दुकानों पर पुराना स्टॉक खत्म करने को लेकर एक के साथ एक बोतल फ्री मिलने की स्कीम चलाई गई है. जिसके चलते शराब प्रेमियों की भीड़ इन शराब की दुकानों के बाहर देखने को मिल रही है.

मुजफ्फरनगर में शराब की दुकान पर खड़े राहुल नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि यह शराब एक पर एक फ्री बोतल चल रही है. स्टॉक खत्म हो रहा है लास्ट डेट चल रही है. 25 तारीख तक की डेट थी. 5 दिन की रिक्वेस्ट करके ठेकेदारों ने और बढ़वा ली है. अब रेट और कम पर दे रहे हैं. दुकान पर सुबह से हुजूम लगा हुआ है. 

बुलंदशहर में पव्वे पर 50, हाफ पर 100 तो बोतल पर 200 रुपए की छूट

बुलंदशहर की कई शराब दुकानों पर भारी छूट दी जा रही है. यहां पव्वे पर 50, हाफ पर 100 तो बोतल पर 200 रुपये की छूट दी जा रही है. शराब की दुकानों पर छूट के बैनर लगे हैं. जिससे मॉडल शॉप्स पर खरीदारों की भारी भीड़ देखी गई.

यूपी में शराब पर डिस्काउंट का कारण क्या

इस भीड और मारामारी का कारण यह है कि पिछले दिनों ई-लाटरी से दुकानों का आवंटन किया गया है. जिसके चलते काफी पुराने शराब की दुकानें के संचालकों की ई-लाटरी में दुकानों नहीं मिल सकी. पुराने दुकानों पर 31 मार्च तक स्टॉक खत्म करना जरूरी है. जिसके चलते कई दुकानों ने शराब की कीमतों में 40 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी है.

यह भी पढ़ें -  शराब की एक बोतल पर एक फ्री, नोएडा के किस ठेके पर चल रही यह स्कीम; पूरी पेटी ले जा रहे लोग
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: