विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2017

उत्तर प्रदेश : सड़क किनारे चल रही बारात को पिकअप ने रौंदा, पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश : सड़क किनारे चल रही बारात को पिकअप ने रौंदा, पांच लोगों की मौत
लखनऊ: कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया खास में बीती रात हाईवे के किनारे आई बारात में आर्केस्ट्रा देख रहे लोगों को पिकअप ने रौंद दिया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक, बलकुड़िया निवासी निवासी रविन्द्र पाठक के बेटे हरिकेश पाठक की बारात नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया निवासी श्यामसुंदर तिवारी के घर आई थी.

बारातियों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा चल रहा था. इसी बीच नौरंगिया तिराहे पर वाहनों की जांच कर रही पुलिस टीम के रोकने पर एक पिकअप नहीं रुका और भागते समय चालक आर्केस्ट्रा देख रहे लोगों को रौंदते हुए भाग निकला. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया. इलाज के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई. अन्य घायलों का उपचार चल रहा है. इस दुर्घटना से उग्र लोगों ने यातायात जाम कर दिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी पिकअप चालक की खोजबीन की जा रही है. अभीतक उसका कोई पता नहीं चल सका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kushinagar, कुशीनगर, Road Accident, सड़क हादसा, 5 Persons Killed, पांच लोगों की मौत, Uttar Pradesh, उत्तर प्रदेश, पिकअप ने रौंदा, Pickup, बारात, नौरंगिया थाना, बारात में आर्केस्ट्रा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com