विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2016

असदुद्दीन ओवैसी को कानपुर में जनसभा करने की नहीं मिली इजाजत...

असदुद्दीन ओवैसी को कानपुर में जनसभा करने की नहीं मिली इजाजत...
असदुद्दीन ओवैसी का फाइल फोटो...
कानपुर: जिला प्रशासन द्वारा कानून-व्यवस्था खराब होने की आशंका के चलते ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की शुक्रवार को कानपुर में जनसभा नहीं हो सकी. ओवैसी की जुमे की नमाज के बाद शहर में एक जनसभा आयोजित की गई थी.

एडीएम सिटी केपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में असद्दुदीन ओवैसी की जनसभा के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी, जिस पर प्रशासन ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी. पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में सदभाव और कानून व्यवस्था बिगड़ने की बात कही. शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे, इसलिए सभा की अनुमति नहीं दी गई.

उधर, एमआईएमआईएम के मो. अतीक के मुताबिक, ओवैसी आज शहर आए, उन्होंने जाजमऊ इलाके में जुमे की नमाज अदा की और वापस लखनऊ चले गए. उनका आरोप है कि जिला प्रशासन ने सत्ता के दबाव में ओवैसी की सभा की अनुमति नहीं दी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन, असदुद्दीन ओवैसी, कानपुर, यूपी चुनाव 2017, All India Majlis-e-Ittehadul-Muslimeen, AIMIM, KANPUR, UP Elections 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com