विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2017

कानपुर : करीब आठ लाख के नकली 2000 रुपये के नोटों के साथ तीन लोग गिरफ्तार

कानपुर : करीब आठ लाख के नकली 2000 रुपये के नोटों के साथ तीन लोग गिरफ्तार
2000 रुपये के नोटों का फाइल फोटो...
कानपुर: कानपुर देहात के पुखरायां में पुलिस ने बुधवार को सात लाख 64 हजार के नकली नोटों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कानपुर (देहात) के पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सूचना मिली कि पुखरायां में नकली नोटों का कारोबार चल रहा है, जिस पर आज तड़के एसओजी टीम ने समरेंद्र सचान नामक व्यक्ति के घर छापा मारा. वहां भारी मात्रा में छपे अधछपे दो हजार के नए नोट मिले. इसके अलावा विदेशी प्रिंटर और स्कैनर भी मिले.

सचान से पूछताछ की गई तो उसने अपने दो अन्य साथियों प्रसून सचान और आशीष गुप्ता का नाम बताया तो पुलिस ने उन दोनों को भी पकड़ा. इन तीनों के पास से पुलिस ने सात लाख 64 हजार रुपये के 2000 रूपये के नकली नोट बरामद किए.

उन्होंने बताया कि इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि इन्होंने करीब 80 लाख के नकली नोट कानपुर में अपने गिरोह को बाजार में चलाने के लिए दिए थे. यह लोग 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट लेकर 2000 के नकली नोट देते थे. बरामद 2000 के नकली नोट देखने में बिल्कुल असली जैसे दिखते है. चौधरी के मुताबिक, गिरफ्तार तीनों युवक काफी पढ़े लिखे है, इनमें से एक एमएससी तथा एक कंप्यूटर डिप्लोमा प्राप्त है जबकि इनका एक अन्य साथी भी स्नातक है और यह सब कंप्यूटर टेक्नालॉजी से वाकिफ है. अब इनके गिरोह के अन्य लोग जो अस्सी लाख के नकली नोट कानपुर में चला रहा है उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस छापेमारी कर रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
नेपाल पुलिस की गोली से भारतीय नागरिक की मौत, दूसरा लापता, तलाश जारी
कानपुर : करीब आठ लाख के नकली 2000 रुपये के नोटों के साथ तीन लोग गिरफ्तार
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Next Article
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com