विज्ञापन
This Article is From May 31, 2025

यूपी के झांसी में बारातियों ने रोकी कूलर की हवा, तो चली कुर्सियां... वीडियो वायरल

शादी में मारपीट होना आम बात है. आलम ये है कि छोटी-छोटी बात पर शादी के दौरान ही दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग भयंकर मारपीट कर लेते हैं. ऐसे ही एक घटना झांसी में हुई. पढ़िए विनोद कुमार गौतम की रिपोर्ट..

यूपी के झांसी में बारातियों ने रोकी कूलर की हवा, तो चली कुर्सियां... वीडियो वायरल

यूपी के झांसी में शादी में जयमाला की रस्म के बाद बैठे बारातियों ने स्टेज पर दुल्हा-दुल्हन के लिए लगाए गये कूलर की हवा रोक दी, ज़ब लड़की वालों ने उन्हें टोका तो वह बिगड़ गये और विवाद शुरू हो गया. इसी बीच मुहल्ले के कुछ युवकों ने बारातियों के साथ देते हुए मारपीट शुरू कर दी. कुछ ही देर में शादी की गली जंग के मैदान में तब्दील हो गयी और जमकर कुर्सियां चलीं.

पीड़ित पक्ष ने पुलिस को खबर दी, लेकिन सीपरी बाजार पुलिस देर से पहुंची और कोई कार्यवाही नहीं की. परेशान दुल्हन की मां व भाई आज एसएसपी ऑफिस पहुंचे और शिकायत कर मारपीट करने वालों पर कार्यवाही की मांग की है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Latest and Breaking News on NDTV

झांसी जिले में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा निवासी गनेशी रायकवार की बेटी की शादी की शादी 28 मई को मुहल्ले से ही थी. बारात भी पड़ोस के ही मुहल्ले आवास विकास से आई थी. जयमाला आदि रस्म के बाद बाराती फोटो खिंचवा रहे थे, तो कुछ खाना खा रहे थे. स्टेज पर दुल्हा-दुल्हन के लिए कूलर लगा था, कुछ बाराती इसी कूलर के सामने बैठ गये, जिससे हवा रुक गयी. यह देख वहां मौजूद लोगों ने बारातियों से हटने को कहा, तो वह उलझने लगे.

Latest and Breaking News on NDTV

इसी दौरान मुहल्ले के चार-पांच युवक पंडाल में पहुंच गये और बारातियों का साथ देते हुए हंगामा व मारपीट शुरू कर दी और जमकर कुर्सियां फेंकी. काफ़ी देर तक हंगामा चलता रहा और लोग बीच में ही खाना छोड़कर उठ गये. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com