विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2016

यदि मायावती को कला एवं संस्‍कृति में रुचि नहीं है तो यह उनकी पसंद है : अमर सिंह

यदि मायावती को कला एवं संस्‍कृति में रुचि नहीं है तो यह उनकी पसंद है : अमर सिंह
अमर सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: 'सैफई महोत्सव' पर सरकारी धन की बर्बादी के आरोप पर बसपा सुप्रीमो मायावती पर कटाक्ष करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अमर सिंह ने कहा है कि यदि उन्हें कला एवं संस्कृति में रुचि नहीं हो यह 'सोच की बात' और 'उनकी पसंद' है.

सिंह ने संसद के बाहर कहा, ''सैफई महोत्सव पर कोई खर्च नहीं आया. पहले, अमिताभ बच्चन आए थे और उन्होंने कोई रकम नहीं ली थी. जब सलमान खान आये तो उन्होंने अच्छी खासी धनराशि दी. यदि कलाकार आते हैं और कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देते हैं तो उसे पैसे की बर्बादी नहीं कहा जा सकता.''

उन्होंने कहा, ''यदि मायावती को कला एवं संस्कृति में दिलचस्पी नहीं है तो यह उनकी पसंद है. (सपा प्रमुख) मुलायम जी की न केवल राजनीति में बल्कि कला में भी स्वीकार्यता है.'' इससे पहले, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने डॉ. अंबेडकर की 61 वीं पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव की अगुआई वाली सपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकारी पैसा 'सैफई महोत्सव' के नाम पर खर्च किया जा रहा है.

सिंह ने मायावती की राय से असहमति जताते हुए कहा, ''(तब) आप सोनल मानसिंह, बिस्मिल्लाह खान की शहनाई, हेमा मालिनी के नृत्य की भी आलोचना कर सकते हैं. यह सोच का विषय है और मैं मायावती की धारणा से सहमत नहीं हूं.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमर सिंह, सैफई महोत्‍सव, मायावती, मुलायम सिंह यादव, अमिताभ बच्‍चन, सलमान खान, Amar Singh, Saifai Mahotsav, Mayawati, Mulayam Singh Yadav, Amitabh Bachchan, Salman Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com