
उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की बड़े उम्र के लड़के से शादी करने से नाराज होकर घर छोड़कर भाग गई. घटना मुरादाबाद की है. घर से भागने के बाद लड़की ने एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा है कि उसके घरवाले उसकी शादी बड़े उम्र के लड़के से कराना चाह रहे थे इसलिए वह अपने दोस्त के साथ घर छोड़कर भाग गई. इस वीडियो में वो आगे कह रही है वह अपनी मर्जी से अपने दोस्त के साथ भागी है.
लड़की ने इस वीडियो में आगे कह रही है कि उसने अब अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल कर लिया है. उधर, इस मामले में लड़की के परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया है. जबकि बजरंग दल ने थाने में हंगामा कर युवक पर कार्रवाई की मांग की है.पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही ये पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है कि लड़की संबंधित लड़के के साथ कितने समय से संपर्क में थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं