विज्ञापन

हरदोई : कोर्ट से लौट रही थी पुलिस, बैलेंस बिगड़ने से तलाब में गिरी जीप, महिला सिपाही की मौत

यह हादसा थाना कासिमपुर इलाके में गौसगंज कासिमपुर मार्ग पर रानी फूड कैफे के पास का है, जहां अनियंत्रित होकर पुलिस जीप तालाब में गिरने से महिला आरक्षी शशि सिंह की मौत हो गई जबकि एक दरोगा और दो सिपाही घायल हो गए. (आसिफ की रिपोर्ट)

हरदोई : कोर्ट से लौट रही थी पुलिस, बैलेंस बिगड़ने से तलाब में गिरी जीप, महिला सिपाही की मौत
हरोदई:

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस चौकी की सरकारी जीप अनियंत्रित होकर तालाब में गिरने से एक महिला सिपाही की मौत हो गई. जबकि एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही घायल हो गए. महिला सिपाही और दरोगा एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पीड़िता का न्यायालय में बयान कराने आए थे. इसके बाद वापस दोनों पुलिस चौकी पहुंचे और सरकारी जीप से थाने जा रहे थे तभी रास्ते में एक तालाब के पास पुलिस जीप अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई.

ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया  लेकिन तब तक महिला सिपाही की मौत हो गई वहीं घायल दरोगा और सिपाहियों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है.

यह हादसा थाना कासिमपुर इलाके में गौसगंज कासिमपुर मार्ग पर रानी फूड कैफे के पास का है, जहां अनियंत्रित होकर पुलिस जीप तालाब में गिरने से महिला आरक्षी शशि सिंह की मौत हो गई जबकि एक दरोगा और दो सिपाही घायल हो गए.

दरअसल दरोगा प्रणवीर सिंह और महिला आरक्षी शशि सिंह एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में न्यायालय में पीड़िता के बयान कराने आए थे. न्यायालय से दोनों पुलिस चौकी गौसगंज पहुंचे जहां से दरोगा प्रणवीर सिंह,महिला आरक्षी शशि सिंह,आरक्षी शुभम यादव और मनोज कुमार पुलिस चौकी की सरकारी जीप से थाना कासिमपुर जा रहे थे. रास्ते में सड़क के किनारे तालाब में पुलिस जीप अनियंत्रित होकर गिर गई. हादसे में महिला आरक्षी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि स्थानीय लोगों की मदद से दरोगा और दो सिपाहियों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से सीएचसी संडीला भिजवाया गया.

जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है हादसे के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला आरक्षी के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 24 साल बाद बढ़ाई गई संस्कृत विद्यालयों और महाविद्यालयों के लिए छात्रवृत्ति
हरदोई : कोर्ट से लौट रही थी पुलिस, बैलेंस बिगड़ने से तलाब में गिरी जीप, महिला सिपाही की मौत
UP में क्यों और किसके नाम पर रखे गए इन 8 रेलवे स्टेशनों के नाम, वजह जान लीजिए
Next Article
UP में क्यों और किसके नाम पर रखे गए इन 8 रेलवे स्टेशनों के नाम, वजह जान लीजिए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com