
- छत्तीसगढ़ निवासी संतोष हिमाचल प्रदेश जाने के लिए ट्रेन से अम्बाला पहुंचा था लेकिन गलत ट्रेन पकड़ ली
- अम्बाला से गलत ट्रेन पकड़ने के कारण संतोष लखनऊ रेलवे स्टेशन पहुंच गया.
- शराब नशे में धुत संतोष ने लखनऊ स्टेशन पर ट्रांसफार्मर पर चढ़कर हंगामा किया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा.
छत्तीसगढ़ के निवासी संतोष को हिमाचल प्रदेश जाना था. हिमाचल प्रदेश जाने के लिए संतोष ने ट्रेन पकड़ी और अम्बाला पहुंचा गया. अम्बाला पहुंचकर जहां से उसे दूसरी ट्रेन पकड़ कर हिमाचल जाना था. अम्बाला स्टेशन से गलत ट्रेन में बैठ जाने की वजह से संतोष लखनऊ आ पहुंचा. लखनऊ रेलवे स्टेशन पर जैसे ही संतोष उतरा उसे अपनी एहसास हो गया कि उसने गलत ट्रेन पकड़ दी. जिसके बाद नशे में धुत संतोष ने जमकर हंगामा किया और ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया.

लखनऊ पुलिस ने मुताबिक लखनऊ स्टेशन से उतरने के बाद संतोष शराब नशे में धुत होकर सुदर्शन सिनेमा के सामने लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया. छत्तीसगढ़ जाने की जिद करते हुए तेज-तेज चिल्लाने लगा. हालांकि उस वक्त क्षेत्र की बिजली कटी थी. समय रहते लोगों ने पुलिस को मौके पर बुला लिया. सूचना मिलने पर पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद ट्रांसफार्मर से संतोष को उतारा गया. पुलिस ने बताया कि संतोष के घरवालों को सूचना दे दी गई है. उसका भाई उसे लेने लखनऊ आ रहा है. घरवालों के आने पर संतोष को सौंप दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं