विज्ञापन

ग्रेटर नोएडा वालों के लिए खुशखबरी! 15 साल से अटकी एलजी-शारदा रोड को मिली मंजूरी

करीब 31 करोड़ रुपये की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए टेंडर जल्द ही जारी किए जाएंगे. एक बार रोड का निर्माण शुरू होने के बाद, इसके पूरा होने में लगभग छह महीने का समय लगेगा.

ग्रेटर नोएडा वालों के लिए खुशखबरी! 15 साल से अटकी एलजी-शारदा रोड को मिली मंजूरी
ग्रेटर नोएडा:

ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए अच्छी खबर है. 15 साल से अटकी एलजी-शारदा रोड के निर्माण की बाधा दूर हो गई है. सीईओ की पहल पर टी-सीरीज के साथ सहमति बनी है और रोड बनाने के लिए जमीन देने पर टी-सीरीज प्रबंधन राजी हो गया है. लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी इस रोड को बनाने के लिए सैद्धांतिक और प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है.

करीब 31 करोड़ रुपये की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए टेंडर जल्द ही जारी किए जाएंगे. एक बार रोड का निर्माण शुरू होने के बाद, इसके पूरा होने में लगभग छह महीने का समय लगेगा.

एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय के बीच बनने वाली नई रोड से नालेज पार्क 1, 2, 3 और नोएडा के बीच आवागमन आसान हो जाएगा. एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि यह रोड तीन-तीन लेन की होगी, जिसमें दोनों तरफ सर्विस रोड और सेंट्रल वर्ज बनेगा. इसके अलावा, पहले से निर्मित रोड की री-सर्फेसिंग भी होगी. सर्विस रोड की ड्रेन के साथ ही मेन ड्रेन का भी निर्माण होगा.

हिंडन नदी पर पुल के निर्माण के साथ-साथ एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय रोड का महत्व और भी बढ़ जाता है. इस पुल के चालू होने के बाद, नोएडा के सेक्टर-143 से एलजी चौक के बीच वाहनों की आवाजाही बढ़ेगी, जिससे इस रोड की आवश्यकता और भी प्रमुख हो जाएगी. इसके अलावा, यह रोड परी चौक पर ट्रैफिक के दबाव को भी कम करने में मदद करेगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: