विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2025

महिला के पेट में ऑपरेशन के दौरान रह गया आधा मीटर कपड़ा, डेढ़ साल बाद हुआ खुलासा

इस मामले पर गौतमबुद्धनगर के CMO ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें एक शिकायत प्राप्त हुई है जिसमें आरोप है कि एक महिला के ऑपरेशन के दौरान उसके पेट में कपड़ा छोड़ दिया गया. यह एक गंभीर मामला है. हमने इस शिकायत के आधार पर एक जांच कमेटी गठित कर दी है.

महिला के पेट में ऑपरेशन के दौरान रह गया आधा मीटर कपड़ा, डेढ़ साल बाद हुआ खुलासा
डॉक्टरों ने जब महिला के पेट से आधा मीटर लंबा कपड़ा निकाला, तो हर कोई हैरान रह गया.
ग्रेटर नोएडा:

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल से लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां डिलीवरी के लिए भर्ती कराई गई एक महिला के पेट में ऑपरेशन के दौरान आधा मीटर लंबा कपड़ा छूट गया. हैरानी की बात यह है कि यह लापरवाही डेढ़ साल तक पकड़ में नहीं आई, और इस दौरान महिला लगातार पेट दर्द से जूझती रही. जानकारी के मुताबिक, यह मामला 14 नवंबर 2023 का है, जब पीड़ित महिला को डिलीवरी के लिए ग्रेटर नोएडा के बेकसन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

क्या है पूरा मामला

परिजनों ने बताया कि शुरुआत में नॉर्मल डिलीवरी की बात कही गई, लेकिन बाद में डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने का फैसला लिया. ऑपरेशन के बाद महिला को स्वस्थ बताकर नवजात बच्चे के साथ डिस्चार्ज कर दिया गया. डिस्चार्ज के कुछ दिनों बाद से ही महिला को पेट में लगातार तेज दर्द की शिकायत होने लगी.

परिजनों के अनुसार, उन्होंने कई बार बेकसन हॉस्पिटल जाकर डॉक्टरों से शिकायत की, लेकिन हर बार दर्द को मामूली बताकर टाल दिया गया. दर्द बढ़ता गया, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. लगातार बिगड़ती तबीयत को देखकर महिला के परिजन उसे ग्रेटर नोएडा के एक अन्य प्राइवेट अस्पताल ले गए. वहां विस्तृत जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला के पेट में सर्जरी कराने की सलाह दी. ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने जब महिला के पेट से आधा मीटर लंबा कपड़ा निकाला, तो हर कोई हैरान रह गया. डॉक्टरों का कहना है कि यह कपड़ा ऑपरेशन के दौरान शरीर में ही छूट गया था और अगर समय रहते यह सर्जरी नहीं होती, तो महिला की जान भी जा सकती थी.

इस घटना से आक्रोशित पीड़ित महिला के परिजनों ने बेकसन हॉस्पिटल और ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. परिजनों  ने हॉस्पिटल और डॉक्टर के खिलाफ जिला प्रशासन को शिकायत दर्ज करवाया है.

जांच कमेटी गठित की गई

इस मामले पर गौतमबुद्धनगर के CMO ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें एक शिकायत प्राप्त हुई है जिसमें आरोप है कि एक महिला के ऑपरेशन के दौरान उसके पेट में कपड़ा छोड़ दिया गया. यह एक गंभीर मामला है. हमने इस शिकायत के आधार पर एक जांच कमेटी गठित कर दी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Report-: harsh Pandey

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com