यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
- जिनका प्रदर्शन अपेक्षा से कम रहा, उन्हें नए संकल्प से जुटने की साहस मिले.
- यूपी बोर्ड के परिणामों के बाद पहली बार ट्वीट किया है.
- शुक्रवार को ही यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम आए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के दौरान आए यूपी बोर्ड के परिणामों के बाद पहली बार ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि यूपी बोर्ड में सफल बच्चों को बधाई और सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं. अखिलेश यादव ने कहा कि जिनका प्रदर्शन अपेक्षा से कम रहा, उन्हें नए संकल्प से जुटने की साहस मिले.
बता दें कि शुक्रवार को ही यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इस साल की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में लड़कियां अव्वल रहीं. फतेहपुर जिले की तेजस्वी देवी 95.83 प्रतिशत अकों के साथ 10वीं की परीक्षा में पहले स्थान पर रही हैं, वहीं इसी जिले की प्रियांशी तिवारी 96.20 प्रतिशत मार्क्स के साथ 12वीं की परीक्षा में अव्वल रहीं.
10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) अमरनाथ वर्मा ने कहा, ‘10वीं की परीक्षा में दूसरे पायदान पर चार विद्यार्थी रहे. इसमें भी दो लड़कियां- प्रगति सिंह और अमीना खातून शामिल हैं. दोनों ही लड़कियां बाराबंकी जिले से हैं. इसी तरह, 12वीं की परीक्षा में दूसरे और तीसरे पायदान पर छात्राओं का बोलबाला रहा.’
बारहवीं की परीक्षा में कानपुर देहात की भावना 95.80 प्रतिशत, फतेहपुर की सोनम सिंह 95.80 प्रतिशत और फतेहपुर की विजय लक्ष्मी सिंह 95.80 प्रतिशत के साथ दूसरे नम्बर पर रहीं. इसी तरह, फतेहपुर की प्रियंका द्विवेदी 95.40 प्रतिशत और फतेहपुर की ही अनुराधा पांडेय 95.40 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर रहीं.
यूपी बोर्ड में सफल बच्चों को बधाई और सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं. जिनका प्रदर्शन अपेक्षा से कम रहा, उन्हें नये संकल्प से जुटने का साहस मिले.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 10, 2017
बता दें कि शुक्रवार को ही यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इस साल की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में लड़कियां अव्वल रहीं. फतेहपुर जिले की तेजस्वी देवी 95.83 प्रतिशत अकों के साथ 10वीं की परीक्षा में पहले स्थान पर रही हैं, वहीं इसी जिले की प्रियांशी तिवारी 96.20 प्रतिशत मार्क्स के साथ 12वीं की परीक्षा में अव्वल रहीं.
10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) अमरनाथ वर्मा ने कहा, ‘10वीं की परीक्षा में दूसरे पायदान पर चार विद्यार्थी रहे. इसमें भी दो लड़कियां- प्रगति सिंह और अमीना खातून शामिल हैं. दोनों ही लड़कियां बाराबंकी जिले से हैं. इसी तरह, 12वीं की परीक्षा में दूसरे और तीसरे पायदान पर छात्राओं का बोलबाला रहा.’
बारहवीं की परीक्षा में कानपुर देहात की भावना 95.80 प्रतिशत, फतेहपुर की सोनम सिंह 95.80 प्रतिशत और फतेहपुर की विजय लक्ष्मी सिंह 95.80 प्रतिशत के साथ दूसरे नम्बर पर रहीं. इसी तरह, फतेहपुर की प्रियंका द्विवेदी 95.40 प्रतिशत और फतेहपुर की ही अनुराधा पांडेय 95.40 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर रहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं