उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद तीन महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें वे यहां मनियर इलाके के मानिकपुर गांव में एक युवती को बेरहमी से पीटती दिख रही हैं. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. मनियर के थाना प्रभारी (एसएचओ) राजीव सिंह ने कहा कि जांच के बाद पता चला कि वीडियो मानिकपुर गांव का है. उन्होंने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर तीन महिलाओं रिया, टुनटुन और पन्नू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि युवती गांव के ही रहने वाले एक विवाहित युवक से मोबाइल पर बातचीत करती थी, इस पर युवक की पत्नी एवं अन्य परिजनों ने युवती को कई बार मना किया, लेकिन बातचीत रुकी नहीं. उन्होंने बताया कि इसी को लेकर युवती को गत 25 अगस्त को गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के घर पर बुलाया गया तथा उसकी पिटाई की गई और उसका मोबाइल छीनने की भी कोशिश की गई.
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि, युवती ने पत्रकारों को बताया कि मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई की गई है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं