विज्ञापन

वर्क प्रेशर या कुछ और...लखनऊ में 45 साल की HDFC महिला कर्मी की ऑफिस में मौत

एचडीएफसी बैंक कर्मचारी की काम के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मौत के कारणों का पता करने में जुटी है.

वर्क प्रेशर या कुछ और...लखनऊ में 45 साल की HDFC महिला कर्मी की ऑफिस में मौत
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एचडीएफसी बैंक कर्मचारी की काम के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला अपनी कुर्सी से गिर गई और तुरंत उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आयुक्त राधारमण सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार उनके साथियों ने दावा किया कि सदफ काम के दबाव में थीं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को बेहद चिंताजनक बताया है. अखिलेश यादव ने एक्स पर एक खबर को शेयर करते हुए लिखा, "लखनऊ में काम के दबाव और तनाव के कारण एचडीएफ़सी की एक महिलाकर्मी की ऑफिस में ही, कुर्सी से गिरकर, मृत्यु का समाचार बेहद चिंतनीय है.

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, "ऐसे समाचार देश में वर्तमान अर्थव्यवस्था के दबाव के प्रतीक हैं. इस संदर्भ में सभी कंपनियों और सरकारी विभागों तक को गंभीरता से सोचना होगा. ये देश के मानव संसाधन की अपूरणीय हानि है. ऐसे आकस्मिक निधन काम के हालातों को सवालों के घेरे में ले आते हैं. किसी भी देश की असली तरक़्क़ी का पैमाना सेवा या उत्पाद के आंकड़े का बढ़ना नहीं होता, बल्कि ये होता है कि व्यक्ति मानसिक रूप से कितना स्वतंत्र, स्वस्थ व प्रसन्न है." 

सपा प्रमुख ने कहा, "भाजपा सरकार की नाकाम आर्थिक नीतियों के कारण कंपनियों का काम-कारोबार इतना घट गया है कि अपने व्यापार-व्यवसाय को बचाने के लिए वो कम लोगों से कई गुना काम करवाती हैं. ऐसी आकस्मिक मृत्यु के लिए जितनी भाजपा सरकार ज़िम्मेदार है उतने ही जनमानस को मानसिक रूप से हतोत्साहित करनेवाले भाजपाइयों के बयान भी. इस समस्या से उबरने के लिए कंपनियों और सरकारी विभागों को ‘तत्काल सुधार' के लिए सक्रिय और सार्थक प्रयास करने चाहिए.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com