उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में रबी की फसल के लिए खेत तैयार हैं लेकिन खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं. उन्हें खाद के लिए सुबह से रात तक कतार में खड़ा होना पड़ रहा है. दूसरी तरफ सरकार कह रही है कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं है. अगर जनपद में खाद की कमी नहीं है तो किसान कतार में क्यों हैं?
मऊरानीपुर की नवीन गल्ला मंडी में स्थित पीसीएफ केंद्र में आज लगातार नौवें दिन सुबह से किसान डीएपी खाद के लिए कतार में लगे हैं. पीसीएफ केंद्रों सोसायटियों में डीएपी खाद गायब है, सिर्फ यूरिया वितरित किया जा रहा है. जबकि किसानों को इस समय डीएपी खाद की आवश्यकता है, यूरिया की अभी जरूरत नहीं है. वे कई दिनों से डीएपी खाद के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
आज उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने प्रशासन से डीएपी खाद की मांग की. उन्होंने खाद की किल्लत दूर न होने पर जिम्मेदारों का घेराव करने एवं चक्का जाम करने की चेतावनी दी. परिहार ने कहा कि, उर्वरक मंत्री कह रहे हैं कि खाद की कोई कमी नहीं है. अगर खाद की कमी नहीं है तो किसान कतार में क्यों खड़ा हैं?
परिहार ने कहा कि, एक-एक बोरी खाद के लिए किसान हफ्तों से संघर्ष कर रहा है, फिर भी खाद नसीब नहीं हो रही है. परिहार ने कहा, किसानों के खेतों की नमी सूख रही है. जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नींद में हैं. किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के बड़े-बड़े वादे कर रही है लेकिन धरातल पर परेशान किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही हैं.
इस दौरान पीसीएफ केंद्र पर ग्रामीण अंचलों से आए हजारों किसान उपस्थित थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं