यूपी के अलीगढ़ शहर की थाना सिविल लाइन पुलिस ने कॉल सेंटर के रूप में चल रहे ऐसे बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है जो लोगों को शादी कराने का झांसा देकर मोटी रकम वसूलता था. पैसा लेने के बाद गिरोह के लोग प्रतिक्रिया देना बंद कर देते थे. जानकारी के अनुसार, रिश्ता कराने के नाम पर यह कॉल सेंटर एक युवक से ₹4000 तक वसूलता था और उसके बाद सर्विस देने के बजाय बात करना भी बंद कर देता था. ऐसा ही मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र में आया जहां युवक ने इस कॉल सेंटर की शिकायत की. शिकायत पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए फर्जी कॉल सेंटर के सरगना सहित सात महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में धारा 420 एवं 66D के अंतर्गतमुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
क्षेत्र अधिकारी तृतीय ने बताया कि एक बड़ा रैकेट, एक कॉल सेंटर की तरह चलाया जा रहा है. यह लोगों को शादी कराने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूल रहा था. इस गिरोह को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अरेस्ट किया गया है. गिरोह पकड़ने की खबर मिलने के बाद कुछ बिचौलियों ने गिरोह में शामिल युवतियों को बचाने के प्रयास किया. इन्होंने फर्जी कॉल सेंटर को असली कॉल सेंटर बताते हुए लोगों से ठगी जा रही रकम के मुद्दे को आपसी झगड़ा बताकर रफा-दफा करने की कोशिश की लेकिन इनकी कोशिश नाकाम रही. एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सिविल लाइन थाने और गांधी पार्क थाने में चल रहे दो कॉल सेंटर को पकड़ा गया है, इसमें कार्यरत महिलाओं द्वारा प्रलोभन देकर लोगों को ठगा जाता था और लोगों को कोई सेवा नहीं दी जाती थी. मामले में सिविल लाइन में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गांधी पार्क में पांच महिलाओ को अरेस्ट किया गया है.
* "सब पर समान रूप से लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून..." : दशहरे पर बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत
* CCTV में कैद : बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर जख्मियों के लिए खड़ी एंबुलेंस में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, 5 की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं