
उत्तर प्रदेश में बिजली को लेकर जमकर चर्चा हो रही है. चर्चा की वजह हैं यूपी सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बीते दिनों सोशल मीडिया में पोस्ट लिखकर दावा किया कि उनके विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उनकी नहीं सुनते. इसको लेकर यूपी के मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है.
सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि कोई मंत्री किसी मंत्री की सुने या ना सुने, हमारी तो सुन रहा है. उन्होंने कहा कि झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए. इस सवाल पर कि एके शर्मा की बात तो अधिकारी सुन नहीं रहे, तो क्या आपको ऊर्जा मंत्री बनने से दिक्कत दूर हो सकती है? उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी जाएगी, हम दिक़्क़त दूर कर देंगे.
बिजली कटौती के मामले पर पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनके घर झमाझम बिजली आ रही है. उन्होंने कहा कि सबके घर लाइट ठीक हो या ना हो. लेकिन जेई-एई को टाइट कर देते हैं. ओपी राजभर ने कहा कि हमारे तो गांव में भी बिजली आ रही है. उन्होंने कहा कि तार टूटने, ट्रांसफार्मर जलने या ओवरलोड की वजह से बिजली चली जाती है.
अधिकारियों की मनमानी को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हो सकता है. एके शर्मा जी के मंत्रालय के दो चार अधिकारी ना सुन रहे हों. लेकिन कोई नहीं सुनेगा, ऐसा नहीं हो सकता. उन्होंने अपने मंत्रालय को लेकर दावा किया कि उनके विभाग के अधिकारी सुनेंगे नहीं तो जायेंगे कहां? ओपी राजभर में दावा किया कि बिजली कनेक्शन के लिए एक आग्रह एके शर्मा ने माना और तुरंत कार्रवाई हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं