
एक तरफ़ भीषण गर्मी पड़ रही है तो लोग बिजली विभाग की तरफ़ मुंह देखते हैं कि कम से बिजली आए. लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे बिजली विभाग भी भगवान के भरोसे पर बैठा है. हम ये बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यूपी के इटावा ज़िले में बिजली विभाग के अधिकारी पूजा पाठ और भंडारा करा के भगवान से गर्मी कम करने की मन्नतें मांगते दिखाई दे रहे हैं. ये सुंदर कांड का पाठ यूपी के इटावा में हो रहा है.
भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बिजली विभाग अपने दफ्तर में सुंदरकांड का आयोजन और भंडारा करा रहा है. इटावा बिजली विभाग के शहरी क्षेत्र के अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्र ने अपने कार्यालय में प्रचंड गर्मी से राहत पाने के लिए सुंदरकांड का आयोजन किया है. अधिशासी अभियंता विद्युत हनुमान प्रसाद मिश्र ने बताया कि इस समय जो गर्मी पड़ रही है वह काफी कष्ट दायक है और जब कष्ट ज्यादा हो जाता है तो ईश्वर से ही प्रार्थना करनी पड़ती है.
फ़िलहाल अभी तो गर्मी के मौसम की शुरुआत हुई है और अभी से बिजली विभाग के भगवान भरोसे बैठने से कहीं ना कहीं लोगों में डर भी है कि गर्मी के सितम के साथ बिजली विभाग का सितम ना सिर चढ़कर बोले.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं