विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2022

यूपी : NDTV की खबर का असर: VIP वाहनों के काफिले को साइड देने में गड्ढ़े में पलटा था ई-रिक्शा, सड़क ठीक करने के दिए गए निर्देश

सीतापुर में वीआईपी काफिला में बड़े वाहन को पास देने के चक्कर में एक ई रिक्शा सवारियों समेत पलट जाता है. रिक्शा पटलने के बावजूद काफिला रुका नहीं. लेकिन अब इस मामले को लेकर सीतापुर जिले के जिलाधिकारी ने गड्ढे भरने को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को दिया आदेश है. साथ ही मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है.

यूपी : NDTV की खबर का असर: VIP वाहनों के काफिले को साइड देने में गड्ढ़े में पलटा था ई-रिक्शा, सड़क ठीक करने के दिए गए निर्देश
 वीआइपी वाहनों के काफिला को साइड देने में गड्ढ़े में पलटा ई-रिक्शा

UP के सीतापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि टूटी-फूटी सड़कों से होते कुछ वीआईपी गाडियों का काफिला जा रहा है. बारिश के कारण सड़क पर गड्ढों में पानी भरा हुआ है. इसी दौरान एक ई रिक्शा सवारियों समेत पलट जाता है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है और सड़क को जल्द से जल्द ठीक करने के आदेश दिए गए हैं.

वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि वीआईपी काफिला में बड़े वाहन को पास देने के चक्कर में एक ई रिक्शा सवारियों समेत पलट जाता है. रिक्शा पटलने के बावजूद काफिला रुका नहीं. लेकिन अब इस मामले को लेकर सीतापुर जिले के जिलाधिकारी ने गड्ढे भरने को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को दिया आदेश है. साथ ही मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है.

बताया जा रहा है कि जहांगीराबाद चौराहे की सड़क से एक वीआईपी काफिला गुजर रहा था. इस काफिले में कई बड़े आला अधिकारी शामिल थे. इसी दौरान एक ई रिक्शा आता है और अधिकारियों के काफिले को जगह देने के चक्कर में उसका एक पहिया गड्ढे में चला जाता है और ई रिक्शा- सवारी समेत पलट जाता है. हालांकि, इस घटना में हताहत होने की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ें:- 
"जेपी आंदोलन के समय कहां थे अमित शाह..": गृह मंत्री के ट्वीट पर बोले नीतीश कुमार
IMF ने घटाई भारत की आर्थिक विकास दर, कहा- 2023 में कई देश देखेंगे मंदी का दौर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: