
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने एक बुजुर्ग की हत्या के मामले का खुलासा किया है, जिसमें आरोपी के रूप में बुजुर्ग की पुत्रवधू को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी महिला ने अपने ससुर की छेड़खानी से तंग आकर उन पर क्रिकेट के बेट से हमला किया था. वहीं, आरोपी महिला का दावा है कि अगर पुलिस उसकी शिकायत पर पहले कार्रवाई करती, तो शायद यह घटना नहीं होती.
गाजियाबाद पुलिस ने एक महिला आरती को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने 63 वर्षीय ससुर पति सिंह की क्रिकेट के बेट से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. आरती का दावा है कि उसका ससुर उसके साथ लगातार छेड़छाड़ करता था और शुक्रवार रात को भी उसने ऐसा ही किया था. आरती ने बताया कि उसके ससुर के अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध थे और उसे यह भी शक था कि कहीं वह उनको प्रॉपर्टी न दे दे.
डीसीपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला को शक था कि उसका ससुर उसे प्रॉपर्टी से बेदखल कर देगा इसीलिए एक कारण यह भी था हत्या करने का. इसके अलावा ससुर बहू पर गलत निगाह रखता था, जिससे बहू बेहद परेशान थी. हत्या के वक्त महिला के दोनों बच्चे ऊपर कमरे में मोबाइल देख रहे थे. महिला के पति की मौत 4 साल पहले हो चुकी है.
वहीं आरोपी महिला ने हत्या का शक किसी और पर डालने के लिए अपने ससुर के कपड़े भी उतार दिए थे जिससे शक किसी और महिला पर जाए.
पिंटू तोमर की रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं