विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2020

COVID-19 : उत्तर प्रदेश में एक ही परिवार के आठ लोग में संक्रमण की पुष्टि

सोनभद्र जिले के चोपन इलाके में सोमवार को एक ही परिवार के आठ लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही इलाके में डर का माहौल बन गया है.

COVID-19 : उत्तर प्रदेश में एक ही परिवार के आठ लोग में संक्रमण की पुष्टि
प्रतीकात्मक.
  • एक ही परिवार के आठ लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित
  • संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही इलाके में डर का माहौल बन गया
  • मारकुंडी गांव में 30 मई को एक ही परिवार के सात लोग मुम्बई से लौटे थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सोनभद्र:

सोनभद्र जिले के चोपन इलाके में सोमवार को एक ही परिवार के आठ लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही इलाके में डर का माहौल बन गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसके उपाध्याय ने बताया कि चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी गांव में 30 मई को एक ही परिवार के सात लोग मुम्बई से लौटे थे. अगले दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के सभी सदस्यों के नमूने जांच के लिए भेजे और उन्हें गृह पृथक-वास में रहने का निर्देश दिया. 

उन्होंने बताया कि सभी जांच रिपोर्ट सोमवार को आई है जिनमें सभी आठ लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिला प्रशासन ने मारकुंडी गांव को हॉटस्पॉट बनाते हुए सील कर दिया है. मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जा रही हैं. पूरे क्षेत्र को संक्रमण मुक्त किया जाएगा. उपाध्याय ने बताया कि जिले में फिलहाल 22 लोग उपचाराधीन हैं जबकि तीन व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 

VIDEO: भारत में तेजी से बढ़ता कोरोना, संक्रमितों की संख्या 2.56 लाख पार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com