विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2023

5 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में रेपिस्ट को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कोर्ट ने रेप केस के मामले में सुनवाई पूरी कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है. बांदा जिले की विशेष अदालत ने पांच साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने का दोष सिद्ध हो जाने पर बुधवार को दोषी को मृत्यु दंड की सजा सुनाई और उस पर दो लाख 70 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया.

5 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में रेपिस्ट को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कोर्ट ने रेप केस के मामले में सुनवाई पूरी कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है. बांदा जिले की विशेष अदालत ने पांच साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने का दोष सिद्ध हो जाने पर बुधवार को दोषी को मृत्यु दंड की सजा सुनाई और उस पर दो लाख 70 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया.

शासकीय अधिवक्ता (अभियोजक) कमल सिंह ने बताया कि अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने यह फैसला दिया है. उन्होंने कहा कि अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (पॉक्सो) की विशेष न्यायाधीश अनु सक्सेना की अदालत ने दोषी रामबहादुर प्रजापति को मौत की सजा सुनाई है.

बता दें कि 18 अप्रैल 2021 को मरका थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच साल बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद गमछे (लुंगी) से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी गई थी. इसके बाद जुर्म साबित हो जाने पर दोषी रामबहादुर प्रजापति (45) को बुधवार को मृत्यु दंड की सजा सुनाई है. अदालत ने सख्त फैसला सुनाते हुए दोषी पर 2 लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

ये भी पढ़ें:- यूपी में OBC रिजर्वेशन के साथ स्थानीय निकाय चुनावों पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगाई
कंझावला मामले में पीड़िता के शरीर पर मिली 40 चोट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बताई गई मौत की वजह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com