विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2017

एंटी रोमियो अभियान के तहत पुलिस ने भाई-बहन को पकड़ा, 5000 रुपये लेकर छोड़ा

एंटी रोमियो अभियान के तहत पुलिस ने भाई-बहन को पकड़ा, 5000 रुपये लेकर छोड़ा
एटी-रोमियो पहल का दुरुपयोग करने पर की गई है...
  • रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है
  • पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई वाकिये के चार दिन के अंदर की गई है
  • दवा खरीदने गए थे भाई-बहन, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रामपुर: उत्तरप्रदेश पुलिस के एंटी रोमियो अभियान के दौरान एक युवक और उसकी रिश्तेदार की बहन का कथित तौर पर उत्पीड़न करने और उनसे रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. यह कार्रवाई वाकिये के चार दिन के अंदर एटी-रोमियो पहल का दुरुपयोग करने पर की गई है.

पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने कहा कि उपनिरीक्षक संजीव गिरी और सिपाही विमल ने एक युवक और उसके चाचा की लड़की को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे हशमत गांव से यहां दवा खरीदने आए थे. दोनों की की उम्र करीब 18 वर्ष है.

उन्होंने कहा, "पुलिसकर्मियों ने कहा कि उन्होंने एंटी रोमियो अभियान के तहत उन पर कार्रवाई की और उन्हें एक थाने में पांच घंटे से ज्यादा समय तक रखा गया." उन्होंने कहा कि उनके रिश्तेदारों के आने और यह बताने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें नहीं जाने दिया कि वे प्रेमी युगल नहीं बल्कि रिश्तेदार हैं. अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उनसे कथित तौर पर पांच हजार रूपये की रिश्वत मांगी. रिश्तेदारों ने रिश्वत दे दी और इसका वीडियो भी बना लिया.

इसके बाद उन्होंने स्थानीय विधायक और मंत्री बलदेव सिंह औलख से संपर्क किया जिन्होंने पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी. औलख इस क्षेत्र के विधायक है. अधिकारी ने  बताया कि वीडियो देखने और प्रारंभिक जांच के बाद कल उन्होंने आरोपी उपनिरीक्षक और सिपाही को निलंबित कर दिया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साफ साफ कह चुके हैं कि एंटी-रोमियो के नाम पर लोगों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एंटी रोमियो स्कवॉड, Anti Romeo Squad, रामपुर, Rampur, उत्तर प्रदेश, Uttar Pradesh, एंटी रोमियो अभियान, Anti Romeo Drive, योगी आदित्यनाथ, CM Yogi Adityanath
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com