विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2016

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार : गुलाब नबी आजाद

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार : गुलाब नबी आजाद
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो)
मेरठ: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस फिलहाल अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करने जा रही है.

आजाद ने दिल्ली से बिजनौर जाते समय मेरठ में आयोजित अपने सादे समारोह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से युद्धस्तर पर चुनावी तैयारी में जुट जाने का आह्वान भी किया. मेरठ शहर में गुलाब नबी आजाद का मवाना रोड पर कई जगह स्वागत हुआ.

इस मौके पर उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में नोटबंदी के फैसले को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस फैसले के बाद से देश का हर वर्ग परेशान है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बगैर तैयारी के नोटबंदी लागू की, जिसका उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में असर पड़ेगा और जनता नोटबंदी से हुई परेशानी का बदला भाजपा को वोट न देकर लेगी.

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री न तो संसद में बोलते हैं और न ही गरीबों से, मीडिया से मिलते और बात करते हैं. आजाद ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री को आम लोगों की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें सिर्फ देश के चंद पूंजीपतियों की चिंता है. राहुल गांधी लगातार किसानों के मुद्दे और नोटबंदी को लेकर आम जनता के बीच है और कांग्रेस समस्या को उठा रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश चुनाव 2017, कांग्रेस, गुलाम नबी आजाद, राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, समाजवादी पार्टी, UP Polls 2017, Congress, Ghulam Nabi Azad, Rahul Gandhi, Narendra Modi, Samajwadi Party, उत्तर प्रदेश, Uttar Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com