विज्ञापन

महाकुंभ के जरिए IPS अफ़सरों को सीएम योगी दिला रह हैं ये खास ट्रेनिंग

प्रयागराज के महाकुंभ से योगी सरकार को बड़ी उम्मीदें हैं. सरकार का दावा है कि करोड़ों लोगों के आने जाने से इकोनॉमी को बढ़ावा मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस बार कम से कम दो लाख करोड़ रुपये का लेन-देन होगा.

महाकुंभ के जरिए IPS अफ़सरों को सीएम योगी दिला रह हैं ये खास ट्रेनिंग
लोग आम आदमी पार्टी  से परेशान हैं: सीएम योगी
लखनऊ:

महाकुंभ की व्यस्तता के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों के लिए समय निकाला. वाराणसी से लौट कर शुक्रवार रात को उन्होंने लखनऊ में अपने सरकारी घर पर खिचड़ी भोज आयोजित किया. टीवी, प्रिंट और डिजिटल मीडिया के सीनियर पत्रकारों से उन्होंने दिल खोल कर संवाद किया. बात महाकुंभ से शुरू हुई और फिर चर्चा दिल्ली के विधानसभा चुनाव तक पहुंच गई. राहुल प्रियंका के महाकुंभ में आने से लेकर हिंदुत्व तक पर बात हुई. उन्होंने सबसे कुछ मीठा खाने का आग्रह भी किया. चलते-चलते सबको सपरिवार संगम में डुबकी लगाने का न्योता भी दिया. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा पहले की सरकारें कुंभ जैसे आयोजनों में बस खाना पूर्ति करते थे. उन्होंने कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म की आत्मा है. पहले बड़े-बड़े अफसर और नेता अमृत स्नान पर डुबकी लगाने चले जाते थे. मुझे याद हैं 2013 में ऐसा खूब हुआ था. हमने VIP मूवमेंट पर रोक लगा दी है. इसी दौरान एक सवाल आया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी स्नान करने आने वाले हैं. सीएम योगी ने कहा जिसकी श्रद्धा हो आए, हम स्वागत करते हैं. अखिलेश यादव के संगम स्नान पर उन्होंने कहा अच्छा है, सबको स्नान करना चाहिए. 

यूपी सरकार की तरफ़ से नेशनल पुलिस एकेडमी को चिट्ठी लिखी गई है. एकेडमी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्रेनी IPS अफ़सरों को महाकुंभ भेजने के लिए कहा है. उनका कहना है कि यहां आने से उन्हें क्राऊड मैनेजमेंट का अनुभव मिलेगा. सीएम योगी ने कहा दुनिया में कहीं भी इतनी बड़ी भीड़ नहीं जुट सकती है. उन्होंने बताया कि महाकुंभ का अनुभव ट्रेनी अफसरों के बहुत काम आएगा.

नासिक के किस्से को किया याद

सीएम योगी ने बताया कि एक बार वे नासिक के कुंभ में साल 2016 में गए थे. वहां पार्किंग बीस किलोमीटर दूर बना था. वहां से उन्होंने बहुत कुछ सीखा. इसलिए प्रयागराज में जगह-जगह पर पार्किंग बने हुए हैं. 

लोग आम आदमी पार्टी  से परेशान

पत्रकारों से बातचीत में दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव की भी चर्चा हुई. योगी आदित्यनाथ बीजेपी की तरफ़ से स्टार प्रचारक बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली में प्रचार ठीक से शुरू नहीं हुआ है. लोग आम आदमी पार्टी  से परेशान हैं. सीएम योगी ने कहा इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी. 

इस बार प्रयागराज के महाकुंभ से योगी सरकार को बड़ी उम्मीदें हैं. सरकार का दावा है कि करोड़ों लोगों के आने जाने से इकोनॉमी को बढ़ावा मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस बार कम से कम दो लाख करोड रुपये का लेन-देन होगा. पत्रकारों ने जब पूछा कैसे? तो सीएम योगी ने कहा हिसाब बहुत आसान है. कम से कम चालीस करोड़ लोगों के इस बार प्रयागराज आने का अनुमान है. अगर एक भी व्यक्ति क़रीब 5 हज़ार रूपये खर्च करता है तो फिर दो लाख करोड़ का आंकड़ा पार हो जाएगा. सीएम योगी ने बताया कि सबकी इच्छा संगम में डुबकी लगाने की होती है. इसीलिए इस बार संगम का एरिया बढ़ा दिया गया है. इसी एरिया में गंगा, यमुना और विलुप्त हो चुकी सरस्वती नदी का मिलन होता है.

एक दिन में 15 लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा है कि केंद्र में और यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही माहौल बदल गया है. देश की नैरेटिव अब अलग दिशा में है. जो धार्मिक स्थल भगवान भरोसे थे, वहं अब उत्सव होता है. उनका दावा है कि महाकुंभ के कारण प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या एक सर्किट बन गया है. संगम में डुबकी लगाने वालें मैं से कई अयोध्या और काशी जा रहे हैं. अगर काशी में विश्वनाथ मंदिर का कॉरिडोर नहीं बनता. अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनता तो फिर लाखों श्रद्धालु कैसे दर्शन कर पाते. सीएम योगी ने बताया कि अयोध्या में एक दिन में 15 लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com