 
                                            अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                लखनऊ: 
                                        उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेरठ के शहीद जवान देवेंद्र सिंह बिष्ट, गाजीपुर के शहीद मनोज कुमार कुशवाहा तथा शहीद शशांक कुमार सिंह के आश्रितों को पच्चीस लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है.
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीदों का बहुत सम्मान करती है और उनके आश्रितों को हरसंभव सहायता देने के लिए तत्पर है.
उल्लेखनीय है कि देवेंद्र सिंह बिष्ट सीआरपीएफ में तैनात थे और छत्तीसगढ़ में माओवादियों द्वारा किए गए एक विस्फोट में शहीद हो गए थे जबकि मनोज कुमार कुशवाहा एवं शशांक कुमार सिंह 57 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे और कश्मीर के माछिल सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीदों का बहुत सम्मान करती है और उनके आश्रितों को हरसंभव सहायता देने के लिए तत्पर है.
उल्लेखनीय है कि देवेंद्र सिंह बिष्ट सीआरपीएफ में तैनात थे और छत्तीसगढ़ में माओवादियों द्वारा किए गए एक विस्फोट में शहीद हो गए थे जबकि मनोज कुमार कुशवाहा एवं शशांक कुमार सिंह 57 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे और कश्मीर के माछिल सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        अखिलेश यादव, देवेंद्र सिंह बिष्ट, मनोज कुमार कुशवाहा, शशांक कुमार सिंह, Akhilesh Yadav, Devendra Singh Bisht, Manoj Kumar Kushwaha, Shashank Kumar Singh
                            
                        