विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2019

चिन्मयानंद केस: सामने आया छात्रा से मसाज कराने वाला VIDEO, वकील बोला- यह फर्जी है, कंप्यूटर से बनाया गया

वीडियो में चिन्मयानंद जैसे दिखने वाले शख्स से मसाज करने वाली लड़की की बातचीत से अंदाजा होता है की लड़की कॉलेज की छात्रा है क्योंकि वह उससे उसकी पढ़ाई वग़ैरह के बारे में पूछ रहा है.

चिन्मयानंद केस: सामने आया छात्रा से मसाज कराने वाला VIDEO, वकील बोला- यह फर्जी है, कंप्यूटर से बनाया गया
पूर्व गृह राज्य मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानन्द.
लखनऊ:

पूर्व गृह राज्य मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानन्द के नाम से वायरल एक वीडियो पर विवाद हो रहा है. वीडियो में चिन्मयानंद जैसा दिखने वाला एक शख्स बिना कपड़ों में एक लड़की से मसाज कराते नज़र आ रहा है. वीडियो में चिन्मयानंद जैसे दिखने वाले शख्स से मसाज करने वाली लड़की की बातचीत से अंदाजा होता है की लड़की कॉलेज की छात्रा है क्योंकि वह उससे उसकी पढ़ाई वग़ैरह के बारे में पूछ रहा है. ज़्यादातर वीडियो रिकॉर्डिंग पर 31 जनवरी 2014 की तारीख  दिख रही है. वीडियो सुबह का लगता है क्योंकि सुबह की धूप खिड़की से कमरे में आ रही है और चिड़ियां चहक रही हैं. वीडियो में शख्स और लड़की के बीच की बातचीत निजी है और सार्वजनिक करने के लायक नहीं है.

वायरल वीडियो के बारे में पूछने पर चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की ने एनडीटीवी से कहा, 'चिन्मयानंद का जो भी वीडियो वायरल हो रहा है, जैसा की मैंने लोगों के मुंह से सुना है, देखा नहीं है उसमें मेरा कोई हाथ नहीं है. मैं सिर्फ और सिर्फ उस इंसान को सजा दिलवाना चाहती हूं. मेरे हाथ से पेन ड्राइव छीन ली गयी थी. इससे ज्यादा इसके बारे में कुछ नहीं कहूंगी. मैंने आज के अखबार में पढ़ा है कि वह पेन ड्राइव संजय ने एसआईटी को सौंप दी है. अब उस पेन ड्राइव की सुरक्षा एसआईटी कर सकती है.'

Pen Drive से होगा चिन्मयानंद के 'काले कारनामों' का खुलासा? SIT ने 5 घंटे तक खंगाला पीड़िता का कमरा

लड़की के जवाब से ऐसा लगता है की वह इस बात से इंकार कर रही है की उसने वीडियो वायरल किया है. लेकिन वह वीडियो को चिन्मयानंद के खिलाफ सुबूत मानती हैं. इसीलिये वह कहती हैं कि 'अब उस पेन ड्राइव की सुरक्षा एसआईटी कर सकती है. लड़की आगे कहती है की जब तक पेन ड्राइव मेरे पास थी, सुरक्षित थी.

लॉ छात्रा का बयान- नहाने का VIDEO वायरल करने की धमकी दे एक साल तक रेप करता रहा चिन्मयानंद, कई बार बंदूक के जोर पर हुई जबरदस्ती

चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने वीडियो के बारे में एनडीटीवी से कहा, 'छात्रा कल कह रही थी की वह पिछले एक बरस से हॉस्टल में रह रही थी. तो सीधी  सी बात है की वह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. क्योंकि एक वर्ष से वह हॉस्टल में रह रही थी और वीडियो 2014 का है. तो यह प्रथम दृष्टया ही पता चलता है की वह वीडियो पूरी तरह से फेक है. उसे कंप्यूटर से एनीमेशन के द्वारा बनाया गया है. यह स्वामी जी की छवि खराब करने के लिए किया गया है. और यह कोई पहला वीडियो नहीं है. अभी आप देखेंगे तो आपको नए नए वीडियो रोज़ मिलेंगे.' चिन्मयानंद प्रकरण की जांच एसआईटी कर रही है. लेकिन एसआईटी इस बारे में टिपण्णी करने से बच रही है.

चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की ने किया खुलासा, घर पास में होने पर भी क्यों रहती थी हॉस्टल में?

VIDEO: रेप केसः चिन्मयानंद के वकील ने पीड़िता के वीडियो वाले आरोप को बताया फर्जी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com