- कोरोना वायरस की वजह से बौद्ध मंदिर बंद
- मंदिर प्रशासन ने चस्पा किए पोस्टर
- चीन में अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत
बौद्ध के प्रमुख तीर्थस्थल श्रावस्ती (Shrawasti) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते दर्जनभर से ज्यादा मंदिर बंद हो गए हैं और होटल खाली पड़े हैं. विदेशी पर्यटकों की बुकिंग रद्द हो गई है. करोड़ों का नुकसान होने के साथ स्थानीय लोगों में चीन, म्यांमार, कोरिया और जापान से आने वाले विदेशी सैलानियों के लिए ऐसा खौफ है कि लोग पास आने से डर रहे हैं.
महात्मा बुद्ध ने जहां शिक्षा दी थी, उस जेतवन विहार के टिकट खिड़की पर सन्नाटा पसरा हुआ है. यही हाल दूसरे तीर्थ स्थलों मसलन अंगुलिमाल गुफा, अनाथ पिण्डक स्तूप, ओड़ाझार, पूर्वाराम, विश्व शान्ति घंटा पार्क का भी है. सूर्योदय से लेकर देर रात तक 'बुद्धं शरणं गच्छामि' से गूंजते रहने वाले श्रीलंका बुद्ध मंदिर, चाइना बुद्ध मंदिर, बर्मा बुद्ध मंदिर, महामंकोल बुद्ध मंदिर, कम्बोडिया बुद्ध मंदिर, कोरिया बुद्ध मंदिर, भारत-नेपाल मैत्री बुद्ध मंदिर, म्यांमार मोनेस्ट्री, भूटान बुद्ध मंदिर, थाई बुद्ध मंदिर, तिब्बत बुद्ध मंदिर जैसे तमाम तीर्थ स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
इनमें से कई मंदिर कोरोना वायरस के भय से बंद हो चुके हैं और कई मंदिरों के खुले रहने के समय कम कर दिया गया है. वहीं श्रावस्ती का सबसे बड़ा थाईलैंड की डेन महामंकोल बुद्ध मन्दिर के प्रशासनिक लोगों द्वारा मंदिर के बाहर बाकायदा बोर्ड लगाकर कोरोना वायरस के रहने तक मंदिर बंद रहने की सूचना लिख दी है. कोरोना वायरस के डर से अब स्थानीय पर्यटक भी श्रावस्ती आने से कतराने लगे हैं. जिन देशों के थोड़ा-बहुत पर्यटक श्रावस्ती आ भी रहे हैं, स्थानीय लोग व दुकानदार उनके करीब भी जाने में घबराते हैं.
Coronavirus से जूझ रहे मरीजों का इलाज कर रही नर्स ने रोती हुई बेटी को दूर से लगाया गले, देखिए VIDEO
कोरोना वायरस का श्रावस्ती में सबसे ज्यादा असर होटल व्यवसाय पर पड़ा है. पर्यटकों की आमद में अब तक 75 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई है. श्रावस्ती इंटरनेशनल होटल के मैनेजर सुरेंद्र यादव ने बताया कि सिर्फ फरवरी माह में अब तक 150 से ज्यादा कमरों की चाइनीज बुकिंग कैंसिल हो चुकी है. श्रावस्ती रेजीडेंसी होटल के मैनेजर प्रदीप नायर बताते हैं कि उनके यहां अब तक 90 फीसदी से ज्यादा बुकिंग कैंसिल हो चुकी हैं. दि प्लेटिनम होटल के मैनेजर योगेश कुमार, लोटस सूत्रा होटल के मैनेजर लवकुश ने बताया कि चाइना के सौ फीसदी एंव थाईलैंड, जापान, कोरिया, कंबोडिया, वियतनाम, मलेशिया, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, ताइवान, भूटान, म्यांमार, श्रीलंका आदि देशों के भी 50 से 90 फीसदी तक बुकिंग कैंसिल हो चुके हैं.
VIDEO: कोरोना वायरस को लेकर भारत में भी बरती जा रही है एहतियात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं