विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2017

बसपा सुप्रीमो मायावती ने की रायबरेली हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

मायावती ने प्रदेश सरकार से अविलम्ब मृतक परिवारों को समुचित सुरक्षा प्रदान करने तथा उचित आर्थिक मदद देने की मांग भी की है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने की रायबरेली हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती का फाइल फोटो...
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने पिछले महीने उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के इटौरा बुजुर्ग गांव में पांच युवकों की हत्या के मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र की अगुवाई में पार्टी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग गांव में पिछले महीने जलाकर मारे गए एक बिरादरी के पांच युवकों के परिजनों से मुलाकात की और पार्टी की ओर से उन्हें हरसम्भव मदद दिलाये जाने का आश्वासन दिया.

प्रतिनिधिमण्डल ने लखनऊ आकर वस्तुस्थिति से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया. इस पर मायावती ने मामले की सीबीआई से जांच की मांग करते हुए कहा कि चूंकि इस मामले में हत्यारों की मदद में प्रदेश के एक मंत्री की संलिप्तता दर्शाई जा रही है और वह हत्यारों को बचाने के लिए निरन्तर बयान दे रहे हैं, लिहाजा प्रदेश की पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती.

मायावती ने प्रदेश सरकार से अविलम्ब मृतक परिवारों को समुचित सुरक्षा प्रदान करने तथा उचित आर्थिक मदद देने की मांग भी की है.

उन्होंने इस प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मृतकों के परिजनों की मांगों को रखने के लिए बसपा विधान मण्डल दल के नेता लालजी वर्मा तथा प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर को निर्देशित किया है.

मालूम हो कि रायबरेली के इटौरा बुजुर्ग गांव में 26/27 जून की रात को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए टकराव में भीड़ ने पांच लोगों को जलाकर मार डाला था.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com