विज्ञापन

...जब गोंडा के स्कूल के कार्यक्रम में अचानक रो पड़े पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह

बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद दिल्ली में महिला पहलवानों ने प्रदर्शन किया था. गोंडा से एनडीटीवी के लिए अनुराग सिंह की रिपोर्ट.

...जब गोंडा के स्कूल के कार्यक्रम में अचानक रो पड़े पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह
गोंडा:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा में एक स्कूल में स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरण कार्यक्रम में पहुंचे WFI के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) मंच पर भावुक हो गए. मंच पर बैठे बृजभूषण शरण सिंह की आंखों में आंसू आ गए और मंच पर कई बार गमछे से आंसू पोंछते नजर आए.   दरअसल बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद दिल्ली में महिला पहलवानों ने प्रदर्शन किया था. मंच से बोलते हुऐ विधान परिषद सदस्य अवधेश सिंह ने महिला पहलवानो के आंदोलन की चर्चा की और उसे फर्जी बताया. 

एमएलसी जब आंदोलन की चर्चा कर रहे थे तो इस बीच पूर्व सांसद रो पड़े. वहीं भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मंच से महिला पहलवानों के प्रदर्शन और केस पर कहा की मेरे खिलाफ षडयंत्र रचा गया है. 

कांग्रेस,दीपेंद्र और भूपेंद्र हुड्डा ने षडयंत्र रचा और मुझे बदनाम किया गया. बृजभूषण ने दोहराया की पहले मैं यही बात कहता था आज पूरा देश कह रहा है. वहीं पूर्व सांसद  ने कहा की 1996 में मेरे साथ षडयंत्र हुआ तो मेरी पत्नी केतकी सिंह सांसद  हुई और 2023 में षड्यंत्र हुआ तो छोटा बेटा करण भूषण सिंह सांसद हुआ. वहीं उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा की मैं 1991 से सांसद हूं पहले कोई मेरे साथ सेल्फी नहीं लेता था और पहलवानों की इस घटना के बाद से सब लोग सेल्फी लेते हैं. अब जब मैं दिल्ली जाता हूं तो हीरो, हीरोइन, साधू संत और तमाम लोग मेरे साथ सेल्फी लेते हैं. पूर्व सांसद ने मंच से कई बार दोहराया की अगर वे बदनाम हुए तो नाम भी हुआ और अब  लगातर सेल्फी का दौर चल रहा है. 

ये भी पढ़ें- :

उत्तर प्रदेश में इस तरह अपना खोया जनाधार वापस लाएगी बीजेपी, जानें कितना कम हुआ है उसका वोट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
उत्तर प्रदेश में इस तरह अपना खोया जनाधार वापस लाएगी बीजेपी, जानें कितना कम हुआ है उसका वोट
...जब गोंडा के स्कूल के कार्यक्रम में अचानक रो पड़े पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह
प्रयागराज : नौकरी के लिए शिक्षकों का हंगामा, आयोग कार्यालय के बाहर जुटे हजारों अभ्यर्थी
Next Article
प्रयागराज : नौकरी के लिए शिक्षकों का हंगामा, आयोग कार्यालय के बाहर जुटे हजारों अभ्यर्थी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com