विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2017

PM मोदी से मुलाकात के बाद गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे BJP के मेयर, CM योगी भी होंगे साथ

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के 14 महापौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.

PM मोदी से मुलाकात के बाद गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे BJP के मेयर, CM योगी भी होंगे साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
  • योगी आदित्यनाथ के साथ बीजेपी के मेयर करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात
  • मुलाकात के बाद गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे बीजेपी के मेयर
  • पीएम से मुलाकात के बाद दिल्ली से सूरत जाएंगे बीजेपी के मेयर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के 14 महापौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद सभी महापौर व नगर पंचायत अध्यक्ष दिल्ली से सूरत जाएंगे, जहां उनका गुजरात में तीन दिवसीय चुनाव प्रचार का कार्यक्रम है. इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय, अमेठी नगर पंचायत और जायस नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: संकल्प पत्र के सभी वादे पूरे करें विजयी प्रत्याशी : सीएम योगी आदित्‍यनाथ

सभी मेयर और नगर पंचायत अध्यक्ष दिल्ली पहुंच चुके हैं. मंगलवार को योगी के साथ वे पीएम आवास लोककल्याण भवन पर चाय के लिए जाएंगे. उनकी प्रधानमंत्री से लगभग 45 मिनट मुलाकात होगी. पीएम से मुलाकात के बाद 12.30 बजे सभी मेयर और नगर पंचायत अध्यक्ष सूरत में प्रचार के लिए रवाना हो जाएंगे. 

VIDEO: जो लोग गुजरात को बदनाम करते हैं, उन्हें 9 तारीख को आप सजा दें: पीएम मोदी
इनके साथ योगी भी सूरत जाएंगे लेकिन शाम को वापस लखनऊ आ जाएंगे, जबकि मेयर और नगर पंचायत अध्यक्ष पांच, छह और सात दिसंबर को गुजरात में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com