विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2019

ईद से एक दिन पहले सामने आया बीजेपी सांसद का बयान, किसी भी धर्म के त्योहार के कारण असुविधा...

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से भाजपा के सांसद भोला सिंह ने त्योहार मनाने को लेकर एक बयान दिया है.

ईद से एक दिन पहले सामने आया बीजेपी सांसद का बयान, किसी भी धर्म के त्योहार के कारण असुविधा...
बुलंदशहर से बीजेपी सांसद भोला सिंह
  • बीजेपी सांसद का आया बयान
  • त्योहार को लेकर रखी यह राय
  • लोकसभा चुनाव के दौरान हुआ था विवाद
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से भाजपा के सांसद भोला सिंह ने त्योहार मनाने को लेकर एक बयान दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, त्योहार मनाते समय यह देखा जाना चाहिए कि इससे दूसरों को असुविधा न हो. हिंदू होली, दिवाली, रक्षा बंधन मनाते हैं और पूरा देश मनाता है लेकिन हमारे त्योहारों के कारण कभी भी असुविधा का अनुभव नहीं रहा है. भोला सिंह का कहना है कि किसी भी धर्म के त्योहार के कारण असुविधा होने नहीं होनी चाहिए, यदि ऐसा होता है तो उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

पीएम ऑफिस के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय दिख रहा गृह मंत्रालय, अमित शाह के पास लगा है मंत्रियों का आना-जाना

भोला ने आगे कहा, 'अगर किसी धर्म के त्योहार के कारण असुविधा होती है, तो ऐसा नहीं किया जाना चाहिए. आपकी धार्मिक भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एक स्थान निर्दिष्ट किया गया है, इसलिए सड़कों को अवरुद्ध नहीं किया जाना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो यह गलत है, कार्रवाई की जानी चाहिए''. बीजेपी सांसद भोला सिंह का यह बयान ईद के एक दिन पहले आया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-फितर के मौके पर दी बधाई, ट्विटर पर इस अंदाज में दिया संदेश

बता दें, लोकसभा चुनाव में मतगणना के दौरान बुलंदशहर से बीजेपी के सांसद भोला सिंह (Bhola Singh) को नज़रबंद कर दिया गया था. उनपर नियम तोड़ने का आरोप था. कथित जानकारी के मुताबिक भोला सिंह (Bhola Singh) मतदान केन्द्र के भीतर लोगों से मिले थे और उनके साथ फोटो खिंचवाई थी. इस मामले में उनको नोटिस भी जारी किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com