विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2018

बुलंदशहर में जब इंस्पेक्टर की हत्या के बाद थी अराजक स्थिति, CM योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में ले रहे थे लाइट एंड साउंड शो का आनंद

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर  (Bulandshahr) में जिस वक्त गोकशी की अफवाह के बाद अराजक स्थिति पैदा हुई, उसके कुछ घंटों बाद CM गोरखपुर में लाइट और साउंड शो का आनंद ले रहे थे.

बुलंदशहर में जब इंस्पेक्टर की हत्या के बाद थी अराजक स्थिति, CM योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में ले रहे थे लाइट एंड साउंड शो का आनंद
बुलंदशहर (Bulandshahr) घटना के दरम्यान सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे.
नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर  (Bulandshahr) में जिस वक्त गोकशी की अफवाह के बाद अराजक स्थिति पैदा हुई और पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Subodh Kumar Singh)  की हत्या कर दी गई, उसके कुछ घंटों बाद प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) गोरखपुर में लाइट और साउंड शो का आनंद ले रहे थे. एक तरफ, बुलंदशहर में अफरातफरी का माहौल था तो दूसरी तरफ सीएम राजस्थान में चुनाव प्रचार के बाद सीधे शो में शामिल होने के लिए गोरखपुर पहुंचे. तस्वीरों में दिख रहा है कि गोरखनाथ मंदिर में आयोजित शो में उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद हैं. बुलंदशहर (Bulandshahr) में गोकशी की अफवाह के बाद फैली हिंसा और इंस्पेक्टर की मौत का मामला उछलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मुआवजे की घोषणा की. उसके बाद वे गोरखपुर में आयोजित एक कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे. 
 
pnm400fg
गोरखपुर में लाइट एंड साउंड शो में मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ. 

गौरतलब है कि बुलंदशहर में हुई हिंसा (Bulandshahr Violence) के बाद यूपी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना के बाद कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए लखनऊ में एक बैठक भी बुलाई. इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बुलंदशहर (Bulandshahr) की घटना पर कहा कि "वहां पर जो कुछ हुआ है वह एक ऐसा संकेत है जिस पर पूरी राज्य सरकार को और हमारे वहां के मुख्यमंत्री योगी जी को विचार करना पड़ेगा. एक जमावड़ा हुआ वहां, बहुत बड़े तब्लीगी इज्तिमा के नाम से. वह जमावड़ा इतना रहस्यमय रखा गया कि वहां मीडिया को इजाजत नहीं दी गई. छह-सात किलोमीटर के दायरे में टेंट बनाकर 10-15 लाख लोग वहां पर रहे. उसी समय वहां पर एक घटना हुई है. आसपास के गांव में कहीं पर जहां लोगों को गाय के अंग मिले, तो यह तो बहुत गंभीर चिंता का विषय है. मैं चाहती हूं राज्य ठीक से इसको डील करे, इससे ज्यादा मैं इसके डिटेल में नहीं जाऊंगी.'' 
 
o38galro
कबड्डी प्रतियोगिता में मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ.

आपको बता दें कि बुलंदशहर में कथित गोकशी को लेकर उत्पात और पुलिस इंस्पेक्टर की हमले में मौत के मामले में एक और महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया है. गोकशी को लेकर दर्ज़ की गई FIR में कुल सात लोगों के नाम हैं, जिनमें दो नाम हैं साजिद और अनस के. जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इन दोनों में से साजिद 11 साल का है और अनस 12 साल का. यह FIR हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज की शिकायत पर दर्ज़ की गई थी.

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर हिंसा: जिसके खेत में मिले थे गाय के अवेशष, उसने कहा- हम उन्हें गाड़ रहे थे पर भीड़ नहीं मानी  

VIDEO: बुलंदशहर हिंसा: उत्तर प्रदेश सरकार के रवैये पर उठ रहे सवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
नेपाल पुलिस की गोली से भारतीय नागरिक की मौत, दूसरा लापता, तलाश जारी
बुलंदशहर में जब इंस्पेक्टर की हत्या के बाद थी अराजक स्थिति, CM योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में ले रहे थे लाइट एंड साउंड शो का आनंद
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Next Article
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com