विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2016

बरेली : घने कोहरे के बीच कार और ट्रैक्टर-ट्राली टकराई; तीन युवकों की मौत, दो घायल

बरेली : घने कोहरे के बीच कार और ट्रैक्टर-ट्राली टकराई; तीन युवकों की मौत, दो घायल
प्रतीकात्मक फोटो.
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में घने कोहरे के बीच एक कार और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए.

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के कचनारी गांव निवासी ललित कुमार (35) सोमवार रात चार अन्य साथियों के साथ कार से बहेड़ी इलाके में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था. रास्ते में दमखोदा तिराहे के पास घने कोहरे के बीच उनका वाहन गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली से आगे निकलने की कोशिश में उससे टकरा गया और अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरा.

उन्होंने बताया कि तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से कार सवार लोगों को बाहर निकाला. उनमें से सुरेंद्र कुमार (34) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रंजीत (32) और अर्जित (35) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

सूत्रों ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल रवि तथा ललित नामक युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, कार-ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर, तीन की मौत, बरेली, Barelly, UP, Car And A Tractor-trolley Collided, 3 Died
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com