
यूपी के बाराबंकी में एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है. याददाश्त खो देने के कारण बीते पांच साल से ज़िले के रफी अहमद किदवई जिला अस्पताल में गुमनामी में रह रही पार्वती को बिछड़ा हुआ परिवार मिल गया. महोबा जिले की तहसील कुल्पाहर के ग्राम छितरवारा से पार्वती के पति विजय, बेटी उपमा और बहन किरन उसे घर ले जाने के लिए जब जिला अस्पताल पहुंचे तो पूरा माहौल भावुक हो उठा. अपनों से मिलकर पार्वती की आंखें भी भर आई. वह बेटी और बहन को गले लगाकर रो पड़ी.

बाराबंकी के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जब महिला के बारे में जाना तो उन्होंने उसे परिवार से मिलवाने की ठानी. उन्होंने पार्वती के परिवारजन का पता लगाने के लिए तहसील नवाबगंज के एसडीएम न्यायिक विवेकशील यादव व एडीएसअीओ प्रतिभा यादव को जिम्मेदारी सौंपी. पार्वती की भाषा महोबा जिले जैसी होने की वजह से महोबा के अधिकारियों से संपर्क किया गया.

वहीं पार्वती के अपने घर वापस जाने की जानकारी मिलने पर अस्पताल परिसर में उसे उपहार देकर विदाई देने वालों की भीड़ जुट गई. बीते पांच सालों से एक परिवार की सदस्य की तरह पार्वती की देखभाल करने वाली अस्पताल कर्मियों ने विदाई में पार्वती को कई उपहार दिए. वहीं डीएम ने भी पूरे परिवार को बाराबंकी बुलवाकर उनके साथ पार्वती को उपहार देकर घर के लिए विदा किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं