अयोध्याः डीएम आवास के बोर्ड को भगवा से हरा करने पर गिरी गाज, PWD के जूनियर इंजीनियर निलंबित

बोर्ड का रंग बदलने की घटना को सरकार बदलने की अटकलों से जोड़कर देखा जा रहा है. प्रशासन की ओर से लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय कुमार शुक्ला को निलंबित कर दिया गया.

अयोध्याः डीएम आवास के बोर्ड को भगवा से हरा करने पर गिरी गाज, PWD के जूनियर इंजीनियर निलंबित

डीएम आवास के बोर्ड का रंग बदलने जाने के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है.

अयोध्या:

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अयोध्या (Ayodhya) में डीएम आवास के बाहर लगे बोर्ड का रंग बदलने का मामला और तूल पकड़ रहा है. डीएम आवास के बोर्ड का रंग बदलने जाने के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है. इस मामले में अब लोक निर्माण विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही आला अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. 

बोर्ड का रंग बदलने की घटना को सरकार बदलने की अटकलों से जोड़कर देखा जा रहा है. प्रशासन की ओर से लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय कुमार शुक्ला को निलंबित कर दिया गया. हालांकि इस मामले में अब जिलाधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. 

UP Election 2022 : यूपी में चुनाव के बीच अयोध्या में डीएम आवास का बोर्ड अचानक भगवा से हुआ हरा

बता दें कि यूपी चुनाव के दौरान छठे चरण की वोटिंग के दिन यह घटना हुई थी. अयोध्या के डीएम आवास के बोर्ड को भगवा रंग से बदलकर हरे रंग में पेंट कर दिया गया था. यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद ही बोर्ड को भगवा रंग से पेंट किया गया था. 

VIDEO: अयोध्या में हनुमान गढ़ी के दर्शन करने पहुंचे अखिलेश यादव, बोले- 'जनता समाजवादियों के साथ'

इस मामले में मीडिया में बात उछलने के बाद जिलाधिकारी आवास के बोर्ड को हरे से भगवा/लाल रंग में रंगवा दिया गया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

UP में विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले