विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2023

अयोध्या : सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन और दुकानदार आमने-सामने, मुआवजे को लेकर है विवाद

अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सड़क पहले पांच मीटर चौड़ी थी, लेकिन अब उसे लोगों से बात करके 30 मीटर और 24 मीटर चौड़ी करने का काम किया जा रहा है.

अयोध्या : सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन और दुकानदार आमने-सामने, मुआवजे को लेकर है विवाद
(वीडियो ग्रैब)
अयोध्या:

गृहमंत्री अमित शाह ने हाल में ही एलान किया है कि 1 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन कर तैयार हो जाएगा. साथ ही उसे पूजा पाठ और दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा. गृहमंत्री के इस एलान के बाद अब ज़िला प्रशासन ने भी अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. 

जिला प्रशासन सबसे पहले सड़कों का चौड़ीकरण कर रहा है. ताकि भविष्य में दर्शन को आने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो. हालांकि, सड़कें चौड़ी करने के लिए की जा रही तोड़फोड़ से स्थानीय लोग गुस्से में हैं. उनका कहना है कि उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. 

वहीं, ज़िला प्रशासन का कहना है कि जो लोग प्रभावित हुए हैं, उनको उचित मुआवज़ा दे दिया गया है. डीएम का कहना है कि लोग खुद ही अपने मकान-दुकान तोड़ने के लिए आगे आ रहे हैं, ताकि सड़क चौड़ी हो सके. 

अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सड़क पहले पांच मीटर चौड़ी थी, लेकिन अब उसे लोगों से बात करके 30 मीटर और 24 मीटर चौड़ी करने का काम किया जा रहा है. ये प्रोजेक्ट स्टार्ट हो गया है. सिविल कंस्ट्रक्शन का काम चालू है. उसी प्रकार भक्तिपथ में हम सभी से संवाद कायम करते हुए काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लगभग 95 प्रतिशत काम हो गया है. अब पीडब्लूडी और राजस्व की हमारी टीम दुकानदारों के पास जाएगी और निष्कर्श निकाल कर मुआवजा देते हुए आगे का काम करेगी. 

हालांकि, दुकानदारों का कहना है कि हमें जब तक निर्माण कार्य शुरू ना हो तब तक दुकान लगाने की इजाजत दी जाए. हमारी रोजी रोटी का सवाल है. साथ ही हमें उचित मुआवजा भी दिया जाए. 

यह भी पढ़ें -
-- NDTV EXCLUSIVE: सिर्फ 25% घरों में हैं दरारें, जोशीमठ खत्म नहीं हो रहा है : उत्तराखंड CM पुष्कर धामी
-- जजों की नियुक्ति को लेकर SC कॉलेजियम ने कानून मंत्रालय को नोट लिखकर भेजा, बाध्यता याद दिलाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: