विज्ञापन

अनुप्रिया पटेल ने पति आशीष को उपाध्यक्ष बनाया तो शुरू हुआ विवाद, कहानी अपना दल में मचे बगावत की

अपना जला यूपी में बीजेपी का सबसे पुरानी और भरोसेमंद सहयोगी पार्टी है. दोनों में गठबंधन तो साल 2014 में ही हो गया था. अनुप्रिया पटेल मोदी सरकार में मंत्री हैं. उनके पति आशीष पटेल यूपी की योगी सरकार में मंत्री हैं.

अनुप्रिया पटेल ने पति आशीष को उपाध्यक्ष बनाया तो शुरू हुआ विवाद, कहानी अपना दल में मचे बगावत की
आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल.
  • अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल के बीच विवाद की अटकलें तेज हुई हैं.
  • आशीष पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष से उपाध्यक्ष बनाया गया है.
  • अपना दल के नेताओं के बागी होने की बातें उठ रही हैं.
  • आशीष पटेल ने राज्य सरकार पर बदनाम करने का आरोप लगाया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

जितने लोग, उतनी ही बातें. अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल में क्या कोई विवाद है! तरह-तरह की कहानियाँ कही जा रही हैं. आशीष पटेल के अपना दल पार्टी का उपाध्यक्ष बनते ही कानाफूसी तेज हो गई है. दो दिनों पहले तक आशीष पटेल पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष थे. उनकी पत्नी अनुप्रिया पटेल पार्टी की अध्यक्ष हैं. आख़िर ऐसा क्या हो गया कि आशीष पटेल का डिमो़शन हो गया. कुछ नेता इस बदलाव को अपना दल के कुछ नेताओं के बागी होने से जोड़ने लगे हैं.

अपना जला यूपी में बीजेपी का सबसे पुरानी और भरोसेमंद सहयोगी पार्टी है. दोनों में गठबंधन तो साल 2014 में ही हो गया था. अनुप्रिया पटेल मोदी सरकार में मंत्री हैं. उनके पति आशीष पटेल यूपी की योगी सरकार में मंत्री हैं.

अपना दल के यूपी में 13 विधायक हैं. लोकसभा में पार्टी के एक सांसद है. लेकिन बीते कुछ दिनों से कई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. 

जबकि इससे पहले पार्टी के दो सांसद चुने जाते थे. कई मुद्दों को लेकर अपना दल ने इन दिनों यूपी की बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. पार्टी ने 69 हज़ार टीचर भर्ती में आरक्षण पर आंदोलन कर रहे लोगों का साथ दिया था. अपना दल ने आउटसोर्सिंग की नौकरी में भी पिछड़ों का दलितों के आरक्षण की डिमांड की है. 

इसी हफ़्ते अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती पर अपना दल ने लखनऊ में एक कार्यक्रम किया. जिसमें आशीष पटेल ने राज्य सरकार पर उनकी पार्टी को बदनाम करने का आरोप लगाया. इसके बाद अनुप्रिया पटेल ने पार्टी में कई बड़े बदलाव किए. अपने पति आशीष पटेल के साथ ही उन्होंने माता बदल तिवारी को पार्टी का उपाध्यक्ष बना दिया.

कार्यकारी अध्यक्ष से आशीष पटेल के उपाध्यक्ष बनते ही समाजवादी पार्टी के नेता तंज करने लगे. इस फ़ैसले के बारे में आशीष पटेल ने कहा कि पार्टी के संविधान में कार्यकारी अध्यक्ष की व्यवस्था नहीं है. ये तो बस कामचलाऊ था. आशीष पटेल ने कहा कि मुझे ऐसे नेता के साथ उपाध्यक्ष बनाया गया है जो सोने लाल पटेल जी के साथ काम कर चुके है. अपना दल का कुर्मी जाति के वोटरों में अच्छा प्रभाव हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com