अमेठी में मानवता को शर्मसार कर देने घटना सामने आई है. कुछ लोगों ने चोरी का आरोप लगा एक बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक नाबालिग दलित बच्ची को कुछ लोग जमीन पर लिटाकर पिटाई कर रहे हैं. वहीं एक व्यक्ति बाल पकड़कर खींच रहा है. बच्ची को पीटने वाले लोगों का आरोप था कि उसने मोबाइल की चोरी की है. वीडियो में दिख रहा है कि उसके पैरों को डंडे लगा कर एक शख्स उसके पंजे ऊपर उठा देता है और दूसरा शख्स उसके तलवों पे डंडों की बौछार कर देता है. वहीं पीछे से कुछ लोग बच्ची से कह रहे हैं कि बता दो...जल्दी बता दो...वहीं एक व्यक्ति उसको पिटता जा रहा है.
अमेठी में दलित बच्ची को निर्ममता से पीटने वाली ये घटना निंदनीय है। @myogiadityanath जी आपके राज में हर रोज दलितों के खिलाफ औसतन 34 अपराध की घटनाएं होती हैं, और 135 महिलाओं के ख़िलाफ़, फिर भी आपकी कानून व्यवस्था सो रही है।…1/2 pic.twitter.com/mv1muAMxkr
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 29, 2021
वहीं इस घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी चेतावनी दी है. उन्होंने ट्वीट किया है, अगर 24 घंटे के अंदर अपराधी नहीं पकड़े गए तो कांग्रेस इसके खिलाफ आंदोलन करेगी. बताया जा रहा है कि अमेठी की पुलिस पहले कह रही थी कि लड़की के घरवाले अगर पुलिस से लिखित शिकायत करेंगे, तब इस पर कार्रवाई होगी. लेकिन प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद उन्होंने अब लड़की के पिता से शिकायती तहरीर लेकर एफआईआर लिख ली है.
थानाक्षेत्र अमेठी के कस्बा अमेठी में नाबालिक लड़की को मारने पीटने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में क्षेत्राधिकारी अमेठी श्री अर्पित कपूर द्वारा दी गई बाइट pic.twitter.com/g2QhNovgxA
— AMETHI POLICE (@amethipolice) December 28, 2021
Viral Video: मुंबई पुलिसकर्मी ने मुफ्त खाना देने से इनकार करने पर रेस्तरां कर्मचारियों को पीटा
इस संबंध में अमेठी के सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग को अमेठी कस्बे के रहने वाले सूरज सोनी, शाकाल सहित अन्य लोग मारते-पीटते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने पीड़िता से संपर्क किया है. उसके पिता ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं