विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2019

लखनऊ में रेप के बाद पीड़िता ने की आत्महत्या की कोशिश

लड़की के बयान और उसके पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लखनऊ में रेप के बाद पीड़िता ने की आत्महत्या की कोशिश
प्रतीकात्मक फोटो
  • पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
  • लड़की की हालत खतरे से बाहर
  • पिता ने दर्ज कराई पुलिस मे शिकायत
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

लखनऊ में एक लड़की ने उसके साथ कथित रेप के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की है. पुलिस ने बताया कि यहां मदियाओं इलाके के काकौली गांव की रहने वाली एक लड़की ने रविवार को आत्महत्या का प्रयास किया. फिलहाल उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस के ने बताया कि लड़की के बयान और उसके पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

ट्रांस गोमती के एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा, "लड़की के आरोपों के आधार पर, एक लड़के को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है." पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. 

लड़की छेड़छाड़ से इतनी परेशान हो गई कि तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली

उधर एक अन्य मामले में उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले के शाहपुर में एक महिला, जिस पर चार लोगों द्वारा कथित तौर पर एसिड से हमला किया गया था, ने कहा है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी. उसने कहा, "मुझे अपनी जान का खतरा है लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अगर मुझे न्याय नहीं मिला, तो मैं आत्महत्या कर लूंगी, जिसके लिए शाहपुर पुलिस जिम्मेदार होगी."

इस वजह से लोग करते हैं भारत में सुसाइड, NCRB डाटा से हुआ खुलासा

35 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया कि केसरवा के शाहपुर गांव में चार लोगों ने उस पर तेजाब फेंक दिया क्योंकि उसने उन लोगों के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज करावाया था. 

(आत्‍महत्‍या किसी समस्‍या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं.)

हेल्‍पलाइन नंबर:

AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)

स्‍नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्‍ध)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com