विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2018

अखिलेश ने कर्जमाफी पर योगी सरकार को घेरा, कहा- जनता हिसाब-किताब करने को तैयार

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा सरकार पर जोरदार हमला करते हुए चौतरफा घेरा.

अखिलेश ने कर्जमाफी पर योगी सरकार को घेरा, कहा- जनता हिसाब-किताब करने को तैयार
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
  • अखिलेश ने कर्जमाफी पर योगी सरकार को घेरा
  • कहा- जनता हिसाब-किताब करने को तैयार
  • उन्होंने कहा कि पहले कर्जमाफी की घोषणा हुई अब हो रही रिकवरी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा सरकार पर जोरदार हमला करते हुए चौतरफा घेरा. पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पहले कर्जमाफी की घोषणा की, लेकिन बैंक अब किसानों से उनके कर्ज की रिकवरी कर रही है. अखिलेश ने रिकवरी के संबंध में मेरठ के जलालपुर गांव के ग्राम प्रधान को मीडिया के सामने पेश करते हुए उससे योगी सरकार की सच्चाई का प्रमाण दिलवाया. योगी सरकार को कर्जमाफी पर कटघरे में खड़ा करते हुए अखिलेश ने कहा कि जनता हिसाब-किताब करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि जो जनता को परेशान करता है, जनता को उसको समय आने पर सबक सिखाती है. यहां उन्होंने जनता को भी भाजपा से सावधान रहने की नसीहत दी.

यह भी पढ़ें:  योगी आदित्‍यनाथ का सपा-बसपा गठबंधन पर तंज, कहा - पहले अपने गठबंधन का मुखिया तय कर ले विपक्ष

प्रेस वार्ता में मेरठ की तहसील सरधना के गांव जलालपुर के ग्राम प्रधान गौरव चौधरी ने बताया कि उनके गांव के मदनलाल समेत छह किसानों का एसबीआई बैंक की एक शाखा में खाता है. सभी के खाते से पैसा निकाल लिया गया. इसी तरह आस-पास के गांवों के मिलाकर कुल 35 किसानों का खाता भी इसी बैंक में है, सभी का पैसा उनके खाते से निकल गया है. बैंक मैनेजर का कहना है कि सरकार उनके कर्ज की रिकवरी कर रही है. 

VIDEO: 2019 के लिए बसपा प्रमुख मायावती का बड़ा ऐलान
उन्होंने कहा कि अभी पूरे प्रदेश में रिकवरी होगी. प्रधान ने बताया कि नवंबर में मुख्यमंत्री मेरठ आए थे, तब उन्होंने इस बारे में अपना विरोध जताया था. इसको लेकर हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल के लोगों ने उनकी जमकर पिटाई की थी. उन्हें जेल ले जाया गया और वहां भी उनका उत्पीड़न किया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com