
(फाइल फोटो)
आगरा:
उत्तर प्रदेश के आगरा में बीते शुक्रवार को ज्वैलरी शोरूम में लूट और हत्या को अंजाम देने वाला बदमाश मारा गया. अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर यूपी सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया में भी पोस्ट किया था. दरअसल, आगरा पुलिस ने घटना के चौथे दिन मुख्य आरोपी को मार डाला.
वारदात को अंजाम देने वाले अमन की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई. बाइक से आए बदमाशों ने दिनदहाड़े बालाजी ज्वैलर्स में लूट की थी और विरोध करने पर शोरूम के मालिक विनय चौधरी की हत्या कर दी थी. यह सिकंदरा थाना क्षेत्र का मामला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं