विज्ञापन

संभल के बाद अब मुरादाबाद में एक्शन, 45 साल से बंद पड़े मंदिर की मरम्मत शुरू, मलबे में मिली मूर्तियां

नगर निगम ने मंदिर के जीर्णोद्धार, निर्माण, मरम्मत, टाइल्स, गेट, सफाई और रंगाई पुताई के लिए टीम गठित कर दी है. नगर आयुक्त और मेयर ने यह फैसला जनहित की भावनाओं को देखते हुए लिया है. 

मुरादाबाद में मंदिर के जीर्णोद्धार का काम शुरू. (AI फोटो)

मुरादाबाद:

संभल की शाही जामा मस्जिद (Sambhal Masjid) के बाद अब मुरादाबाद में भी एक्शन शुरू हो गया है. मुरादाबाद के नागफनी थाना इलाके में  मिले गौरी शंकर मंदिर के जीर्णोद्धार (Moradabad Temple Renovation) के लिए अब नगर निगम सामने आया है. यह मंदिर 1980 के बाद से बंद पड़ा है. अब इसका जीर्णोद्धार होने जा रहा है. नगर निगम ने मंदिर के जीर्णोद्धार, निर्माण, मरम्मत, टाइल्स, गेट, सफाई और रंगाई पुताई के लिए टीम गठित कर दी है. नगर आयुक्त और मेयर ने यह फैसला जनहित की भावनाओं को देखते हुए लिया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

1980 से बंद पड़ा था मंदिर, अब मरम्मत शुरू

मुरादाबाद नगर निगम के एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि 30 दिसंबर दोपहर 2 बजे अपर नगर आयुक्त, नगर निगम मुरादाबाद ने प्राचीन गौरी शंकर मंदिर का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया गया कि  प्राचीन मंदिर पर 1980 से मलबा डालकर इसके दोनों द्वारों को चिनाई कर बंद कर दिया गया था. वर्तमान में यह मंदिर बंद अवस्था में पाया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

मलबे में मिलीं क्षतिग्रस्त मूर्तियां

टीम को निर्देश देकर मंदिर के दोनों द्वारों की चिनाई को हटाया गया. इसमें पाया गया कि मंदिर परिसर में काफी मलबा भरा है. मलबे को 3-4 फीट हटाने पर कई  क्षतिग्रस्त मूर्तियां मिली हैं. एक टीम का गठन पर मंदिर के जीर्णोद्धार यानी कि मरम्मत, रंगाई, पुताई का निर्देश दिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com