विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2016

नोटबंदी से चुनाव धनबल और बाहुबल पर नहीं बल्कि निष्पक्ष होगा : राजनाथ सिंह

नोटबंदी से चुनाव धनबल और बाहुबल पर नहीं बल्कि निष्पक्ष होगा : राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
लखनऊ: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से भारत में चुनाव धनबल एवं बाहुबल पर नहीं बल्कि निष्पक्ष होगा.

राजनाथ ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तहत एक जनसभा में कहा, ‘2014 में देश ने सत्ता परिवर्तन करके नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, तब मोदी जी ने देश में व्यवस्था परिवर्तन का प्रयास किया, जिसका परिणाम है कि देश का सिर पूरे विश्व में उठा.’

उन्होंने कहा, ‘सरकार ने पहला फैसला कालेधन को समाप्त करने के लिए एसआईटी के गठन का किया. सरकार ने नौजवानों को रोजगार देने के मकसद से 10 लाख रुपये का कर्ज देने के लिये मुद्रा लोन शुरू किया. सरकार के नोटबंदी कदम से भारत में चुनाव धनबल एवं बाहुबल पर नहीं होगा बल्कि चुनाव निष्पक्ष होगा. उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो गुंडे सड़क पर नहीं, जेल में होंगे और प्रदेश में सुशासन होगा.’

उन्होंने परिवर्तन के लिए युवा, महिला, बुजुर्गों का आहवान किया. जनसभा में उन्होंने 14 वर्षों से प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, अपराध, माफियागिरी, महिला अपराध, बेरोजगारी की जिम्मेदार सपा-बसपा से जबाब मांगा और भाजपा सरकार बनाने के लिए जनता से समर्थन का भी आग्रह किया. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव के अनुसार राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश में छह वर्ष सरकार चलायी तो महंगाई को नियंत्रण में रखा.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘अटल जी के शासनकाल में देश के सभी गांव सड़क से जुड़े और देश के राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़े दिखने लगे. बाद में 10 वर्षों तक कांग्रेस का शासनकाल रहा, जिसमें लाखों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ. कई केंद्रीय मंत्रियों को जेल जाना पड़ा.’ इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि नोटबंदी एक महायज्ञ है और इससे देश की गरीबी और भ्रष्टाचार समाप्त हो जायेगा. गुंडागर्दी सपा का जन्मसिद्ध अधिकार है और यही कारण है कि उत्तर प्रदेश बदहाल है. जनसभा को केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी संबोधित किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, राजनाथ सिंह, निष्‍पक्ष चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, Demonetisation, Rajnath Singh, Fair Elections, UP Assembly Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com