(फाइल फोटो)
लखनऊ:
आम आदमी पार्टी (आप) ने कैराना लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के समर्थन का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने बुधवार को इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने नफरत की राजनीति को हवा देने वाली सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त करने के लिए यह फैसला किया है. दिल्ली में सत्तारूढ़ आप के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने पार्टी के स्थानीय काडर से कहा है कि वे दोनों सीटों के उपचुनाव में समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में खुलकर काम करें. उन्होंने बताया कि पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी और प्रवक्ता सभाजीत को जिम्मेदारी दी गई है कि वे कैराना और नूरपुर में क्रमशः राष्ट्रीय लोक दल और सपा प्रत्याशियों के समर्थन का पत्र संबंधित पार्टियों को सौंपें.
VIDEO : अरविंद केजरीवाल ने अरुण जेटली से मांगी माफी, वित्त मंत्री ने किया माफ
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
VIDEO : अरविंद केजरीवाल ने अरुण जेटली से मांगी माफी, वित्त मंत्री ने किया माफ
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं