विज्ञापन
This Article is From May 28, 2018

उपचुनाव: ईवीएम में गड़बड़ी के बीच कैराना लोकसभा सीट पर 54 और नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 61% मतदान

कैराना, भंडारा-गोंदिया, पालघर और नागालैंड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. आज विधानसभा की 10 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

उपचुनाव: ईवीएम में गड़बड़ी के बीच कैराना लोकसभा सीट पर 54 और नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 61% मतदान
ByPolls: कई जगह विपक्ष ने की है ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन खराब होने की शिकायत
नई दिल्ली: बागपत में मोदी की रैली पर आरएलडी ने जताई आपत्ति, कैराना उपचुनाव से जुड़ी 11 बड़ी बातें

4 लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों  पर उपचुनाव के Live Updates

- उत्तर प्रदेश के नूरपुर में शाम पांच बजे तक 57% वोटिंग.
- पश्चिम बंगाल के महेशतला में शाम 5 बजे तक 70.01% मतदान.
- पंजाब के शाहकोट में शाम 5 बजे तक 69% वोटिंग.
- महाराष्ट्र के पालघर में शाम 5 बजे तक 40.37% मतदान.

- झारखंड के गोमिया विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को हुए उपचुनाव में 62.61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राज्‍य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांगते ने बताया कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हेतु मतदान समाप्ति के समय तीन बजे तक 62.61 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया.

- ईवीएम में खराबी के मामले पर चुनाव आयोग से मिला कई दलों का प्रतिनिधिमंडल. समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा, 'हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि उन जगहों पर जहां डेढ़ घंटे से ज्‍यादा समय बर्बाद हुआ है, वहां दोबारा चुनाव कराए जाएं और जहां इससे कम समय बर्बाद हुआ है वहां शाम 6 बजे के बाद भी वोटिंग कराई जाए ताकी लोग मतदान कर सकें.

- चुनाव आयोग ने कहा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें ने गर्मी के चलते खराब हुई

- ​यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर 30.61 फीसदी और नूरपुर विधानसभा सीट पर 33 फीसदी वोटिंग हुई 

- महाराष्‍ट्र के पालघर लोकसभा सीट पर एक बजे तक 19.25 फीसदी मतदान

- शिवसेना नेता अनिल देसाई ने कहा कि ईवीएम और वीवीपीएटी में तकनीकी समस्याएं चुनाव आयोग की विफलता को स्‍पष्‍ट तौर पर दर्शाती है. उन्‍होंने कहा कि अगर उप-चुनावों की स्थिति यह है, तो लोकसभा चुनाव आने पर क्‍या होगा. हमने बार-बार कहा है और अन्य पार्टियां भी इस बात पर सहमत हुई हैं कि चुनाव बैलेट पेपर्स से होना चाहिए. 


- एनसीपी के नेता प्रफुल्‍ल पटेल ने कहा कई और बूथों पर ईवीएम खराब है. उन्‍होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग से शिकायत की है और इससे वोटर परेशान हो रहा है. 

- महाराष्‍ट्र के गोंदिया में EVM में खराबी के चलते 35 बूथों पर वोटिंग रद्द 

- अखिलेश ने ट्वीट करके कहा कि हज़ारों EVM में ख़राबी की शिकायतें आ रही हैं. किसान, मज़दूर, महिलाएं व नौजवान भरी धूप में अपनी बारी के इंतजार में भूखे-प्यासे खड़े हैं. ये तकनीकी ख़राबी है या चुनाव प्रबंधन की विफलता या फिर जनता को मताधिकार से वंचित करने की साज़िश. इस तरह से तो लोकतंत्र की बुनियाद ही हिल जायेगी.

- उत्तर प्रदेश के नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदाताओं को अपने वाहन में बैठाकर पोलिंग बूथ तक ले जाने पर समाजवादी पार्टी से पूर्व सांसद यशवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

- यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट पर 11 बजे तक 22 फीसदी वोटिंग और कैराना में 11 बजे तक 21.34 फीसदी वोटिंग 

- पंजाब का शाहकोट में सुबह 11 बजे तक 31 फीसदी वोटिंग

- नागालैंड की लोकसभा सीट 11 बजे तक 44 फीसदी मतदान हुआ है. 

- महाराष्ट्र में गोंदिया विधानसभा इलाके में 35 बूथों पर मतदान रुका, ईवीएम खराब

- महाराष्ट्र के गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिये जारी मतदान के बीच 11 ईवीएम खराब

- अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि शामली, कैराना, गंगोह, नकुड, थानाभवन और नूरपुर के लगभग 175 पोलिंग बूथों से EVM-VVPAT मशीन के ख़राब होने की शिकायत तुरंत सुनी जाए. उन्‍होंने कहा कि उप चुनाव में जगह-जगह से EVM मशीन के ख़राब होने की ख़बरें आ रही हैं, लेकिन फिर भी अपने मताधिकार के लिए ज़रूर जाएं और अपना कर्तव्य निभाएं.

- समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि नूरपुर में 140 ईवीएम मशीनें खराब है क्‍योंकि उनके साथ छेड़छाड़ की गई है. कैराना से भी कुछ इस तरह की रिपोर्ट आ रही हैं. बीजेपी फूलपुर और गोरखपुर में हार का बदला लेना चाहती है, यही कारण है कि वे हमें किसी भी कीमत पर हराना चाहते हैं. 

by election
पालघर लोकसभा सीट उपचुनाव : फडणवीस ने 14 मिनट का ऑडियो क्लिप जारी कर शिवसेना को दिया जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ऑस्ट्रेलिया ने 2025 तक विदेशी छात्रों का प्रवेश सीमित किया, भारतीयों पर होगा असर
उपचुनाव: ईवीएम में गड़बड़ी के बीच कैराना लोकसभा सीट पर 54 और नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 61% मतदान
कोलकाता कांड की साजिश का कच्चा-चिट्ठा, 9 किरदार और पीड़िता का आखिरी डिनर, सवाल हैं कई
Next Article
कोलकाता कांड की साजिश का कच्चा-चिट्ठा, 9 किरदार और पीड़िता का आखिरी डिनर, सवाल हैं कई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;