विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2018

उत्तर प्रदेश में चपरासी की 62 वैकेंसी के लिए 93 हजार आवेदन, 3700 पीएचडी धारक भी शामिल

पुलिस विभाग में चपरासी/संदेशवाहकों के लिए वैकेंसी निकली. जिनकी संख्या मात्र 62 थी लेकिन इसके लिए कुल 93 हजार आवेदन आए हैं.

उत्तर प्रदेश में चपरासी की 62 वैकेंसी के लिए 93 हजार आवेदन, 3700 पीएचडी धारक भी शामिल
चपरासी के 62 पदों के लिए आवेदकों में 3700 पीएचडी धारक भी शामिल हैं.
  • यूपी पुलिस में चपरासी/संदेशवाहकों के लिए निकली थी वैकेंसी
  • 62 पदों के लिए आये 93 हजार आवेदन फॉर्म
  • ग्रेजुएट-पोस्ट ग्रेजुएट के साथ-साथ पीएचडी धारकों ने भी किया आवेदन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: केंद्र और राज्य सरकारें रोजगार को लेकर चाहे जितने-जितने बड़े दावे करलें, लेकिन धरातल पर स्थिति ठीक उलट है. अब उत्तर प्रदेश को ही ले लीजिये. यहां पुलिस विभाग में चपरासी/संदेशवाहकों के लिए वैकेंसी निकली. जिनकी संख्या मात्र 62 थी, लेकिन क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 62 पदों के लिए कितने आवेदन आये होंगे? कुल 93 हजार आवेदन आए हैं. इनमें करीब 50 हजार ग्रेजुएट और 28 हजार पोस्ट ग्रेजुएट हैं. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि आवेदकों में 3700 पीएचडी धारक भी शामिल हैं. दूसरी तरफ गौर करने वाली बात यह है कि कुल आवेदकों में से सिर्फ 7400 ही ऐसे हैं जो पांचवीं से 12वीं तक पढ़े हुए हैं, जबकि आवेदन के लिए योग्यता ही 5वीं पास थी. 

सरकारी नौकरियों की भर्ती में सालों क्यों लगते हैं? 

चपरासी/संदेशवाहकों के 62 पदों के लिए पुलिस विभाग ने जो वैकेंसी निकाली थी उसके लिए 5वीं पास होने के साथ-साथ साइकिल चलाना भी अनिवार्य रखा गया. अब जब ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट से लेकर पीएचडी धारकों के आवेदन फॉर्म भरने के बाद पुलिस विभाग परेशान है. आपको बता दें कि यूपी की पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. सचिवालय में फर्राश के 374 पदों के लिए 24 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे. इसमें भी बड़ी संख्या में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट से लेकर पीएचडी धारक शामिल थे. बाद में यह वैकेंसी रद्द कर दी गई थी. 

कुली ने पास की केरल लोक सेवा आयोग की परीक्षा, रेलवे की मुफ्त Wi-Fi का पढ़ाई में किया उपयोग 

VIDEO: क्यों मांगते हैं सब सरकारी नौकरी? 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com