विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2017

उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत, 6 घायल

उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत, 6 घायल
इस हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं (फाइल फोटो)
लखनऊ: घना कोहरा अब लोगों के जान-माल के नुकसान की वजह बन रहा है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के पास कोहरे के कारण एक सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा कोहरे की वजह से हवाई, रेल तथा सड़क यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के निकट एक जीप के राजकीय परिवहन निगम की एक बस से टकरा जाने के कारण नौ लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज निकट के अस्पतालों में चल रहा है.

प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) भगवान स्वरूप ने बताया कि मृतकों में 8 की पहचान कर ली गई है, जबकि एक की अभी पहचान नहीं हो पाई. उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब 9 बजे की है. बाराबंकी के रामनगर में घाघरा नदी के चौका घाट पर बहराइच की तरफ से आ रही बोलेरो एक वाहन के ओवरटेक करने के चक्कर में बस से टकरा गई.

हादसे में मारे गए सभी लोग फैजाबाद जिले के रुदौली थाना क्षेत्र के जमुनियामऊ के निवासी हैं.मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

इसके अलावा कोहरे की मार सबसे ज्यादा यातायात व्यवस्था पर पड़ रही है. रेलवे विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई और 32 अन्य ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Road Accident, Uttar Pradesh, घना कोहरा, बाराबंकी, सड़क दुर्घटना, फैजाबाद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com